मधुबनी पुलिस एसोसिएसन जिले में आयी प्रलयंकारी बाढ़ में ना की खुद सक्रीय नजर आयी बल्कि एसोसिएसन ने मुख्यमंत्री राहत कोष में अपने एक दिन का बेतन भी दान कर दिया ! पुलिस अफसर एसोसिएसन के तरफ से मधुबनी पुलिस अधीक्षक दीपक वरनवाल एवं ASP ए के पांडे ने मुख्यमंत्री को चार लाख एकावन हजार का चेक सौंपा ! ASP ए के पांडे ने बताया की हमलोग एक दिन का बेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में दिए है ! जो लोगों की भलाई के काम आएगा !
तस्कर गिरफ्तार
मधुबनी पुलिस ने झारखंड से तस्करी कर तीन वाहनों में लाये जा रहे 3509 बोतल अंग्रेजी शराब को पकड़ने में सफलता पाया है ! शराब एक पिकअप और दो कार से तस्करी कर लाया गया था ! इस मामले में पुलिस ने पांच तस्कर को भी गिरफ्तार किया है !मामला सकरी थाना क्षेत्र के पंचवटी चौक का है ! पुलिस को गुप्त सुचना मिली की कुछ तस्कर शराब की तस्करी कर मधुबनी में डिलेवरी करने वाले है ! इस सुचना के बाद सकरी थाना प्रभारी राजेश कुमार स्वय एक टीम गठित कर गस्ती पर निकल गए ! ये सभी तस्कर ग्राहक का इन्तजार कर रहे थे इसी दौरान पुलिस ने सभी को अपना हिरासत में ले लिया है ! संतोष कुमार नाम का शराब तस्कर ने यह शराब को मंगवाया था ! शराब का मूल्य तक़रीबन दस लाख बताया जा रहा है !asp ए के पांडे ने बताया की सभी तस्कर को जेल भेजा जा रहा है ! इस मामले में अनुसंधान के बाद अन्य संलिप्त अपराधी को भी जेल भेजा जाएगा !उन्होंने बताया की मामले में एक पिकअप दो कार एवं आठ मोबाइल बरामद हुआ है !
0 Comments