मधुबनी जिले के बाबूबरही थाना क्षेत्र में एक वृद्ध दम्पति के खुदखुशी का मामला सामने आया है. मामला थाना क्षेत्र के विक्रमशेर गांव का है जहां सास-ससुर द्वारा कमरे की चाभी मांगे जाने पर बहू ने चाभी देने से इंकार कर दिया. जिससे आहत वृद्ध दम्पति ने खुदखुशी कर ली. दरअसल मृतक दम्पत्ति किसी मेहमान के यहां गये थे. जहां इनके कमरे का चाभी खो गया. वापस घर आये तो बहू से दूसरी चाभी मांगी लेकिन बहू ने चाभी देने से मना कर दिया. जिसके बाद दोनों लक्ष्मी मंडल (60) एवं देवकी देवी (55) ने दरवाजा का ताला तोड़कर घर को अंदर गये. और कमरा बंद करके रस्सी के सहारे फांसी लगा ली, जिसके कारण मौके पर ही दोनों की मौत हो गई.
मौके पर पंहुची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है.
0 Comments