गैस एजेंसी के संचालक ने एएसआई समेत तीन पर दर्ज कराई नालिसी


झंझारपुर (मधुबनी), सरफराज सिद्दीकी : झंझारपुर नगर थाना के एएसआई श्रीकांत उपाध्याय समेत नगर पंचायत वार्ड 11 निवासी अमीर नट, मो. इसराफिल नट एवं मो. मुसर्रफ नट को आरोपीत करते हुए अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में नालिसी दर्ज कराई है. यह मामलाझंझारपुर भारत महोदरी गैस ईंधन के संचालक राजेन्द्र प्रसाद ने दर्ज कराई है. दर्ज नालिसी में राजेन्द्र प्रसाद ने आरोप लगाया है कि गैस गोदाम के नजदीक उनकी जमीन से बीते अप्रैल माह में अमीर नट सहित अन्य ने एक तिलई का वृक्ष काटा. इसकी शिकायत तत्काल झंझारपुर थाना से की. थाना की तरफ से इसके निष्पादन के लिए एएसआई श्रीकांत उपाध्याय को जबाबदेही दी गई, उक्त वृक्ष को जब्त कर लिया गया लेकिन कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई. इधर इस सन्दर्भ में एएसआई श्रीकांत उपाध्याय ने आरोप को खारिज करते हुए बताया की राजेन्द्र प्रसाद वृक्ष कटाई मामले में एक दो बार हमसे मिले और प्राथमिकी दर्ज करने की बात कही. लेकिन हमने मैंने उनको बता दिया था की यह मेरे अधिकार क्षेत्र का मामला नहीं है.

Post a Comment

0 Comments