झंझारपुर (मधुबनी), सरफराज सिद्दीकी : झंझारपुर अनुमंडल के लखनौर प्रखण्ड के मदनपुर पंचायत स्थित रतौल गांव निवासी छेदी पासवान के आवेदन पर डीईओ अ. हसन एवं लखनौर के प्रभारी बीईओ शिवशंकर चैधरी पर लखनौर थाना में एफआईआर दर्ज की गई है. दर्ज मामले में उक्त दोनो अधिकारी पर मारपीट करने, अपशब्दों का प्रयोग करने एवं जाति सूचक शब्द के साथ अपमानित करने का आरोप है. घटना 2 जून की बताई गई है और एफआईआर 19 जून को दर्ज की गई है. लखनौर थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने प्राथमिकी दर्ज होने की पुष्टि की है. बता दें कि आवेदन में घटना की तिथि एवं स्थान क्रमशः 02 जून एवं झंझारपुर लखनौर मुख्य पथ पर दैयाखड़वार हेचरी के नजदीक का बताया गया है. आवेदक छेदी पासवान ने आरोपित किया है कि 02 जून को डीईओ, लखनौर के प्रभारी बीईओ के साथ औचक निरीक्षण पर थे. वे दोनों मुख्य पथ से चार चक्का गाड़ी से आ रहे थे तो उन्हें रास्ते में रोक कर शिक्षा विभाग की कमियों की शिकायत से संबंधित आवेदन दिया. आवेदन पढ़ने के बाद वे दोनो तैश में आ गए और गाड़ी से उतरकर उनके साथ गाली गलौज एवं मारपीट के साथ जातिसूचक शब्द से अपमानित किया.
इस बाबत में पुछने पर डीईओ अ. हसन ने छेदी पासवान को जानने से इंकार किया है. उन्होंने ने बताया की घटना के दिन वह बीईओ के साथ बेहट एवं कैथिनियां ही गये थे. जबकि दैयाखरवैर की तरफ गये भी नहीं थे. बीईओ श्री चौधरी ने भी कहा कि डीईओ के दौरे में कोई घटना हुई ही नहीं. साजिश के तहत शिक्षा माफियाओ के द्वारा किसी स्वार्थ वश यह मामला दर्ज कराया है. जांच में सभी बाते सामने आ ही जायेगी.
0 Comments