विसर्जन जुलूस में बजा रहे थे डीजे पुलिस ने किया जप्त

डेस्क मधुबनी मीडिया

पंडौल बाजार में बिना अनुमति डीजे बजाते हुए सरस्वती पूजा विसर्जन जुलूस निकालना डीजे संचालक एवं आयोजन को भारी पड़ गया। उक्त मामले में पंडौल थाना ने तत्काल कार्रवाई करते हुए डीजे लदे ट्रैक्टर को जप्त करते हुए कुल 11 लोगों को हिरासत में ले लिया। पुलिस निरीक्षक सह पंडौल थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि पंडौल बाजार स्थित महावीर चौक के निकट बिना अनुमति ट्रैक्टर पर डीजे बजाते हुए सरस्वती पूजा विसर्जन जुलूस निकाली गई थी। डीजे अत्यधिक तेज ध्वनि में बजाया जा रहा था जिससे बाजार के आसपास के आम लोग तथा मैट्रिक परीक्षा देने के लिए पंडौल में रह रहे परीक्षार्थियों को काफी परेशानी हो रही थी। भारी संख्या में जुलूस में शामिल नाचते शोर मचाते लोगों के कारण बाजार में विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न हो रही थी। डीजे संचालक तथा आयोजनकर्ता से डीजे बजाने तथा विसर्जन जुलूस निकालने को लेकर अनुमति पत्र की मांग की गई। लेकिन उनके पास किसी प्रकार की कोई अनुमति पत्र नहीं थी। तत्काल ट्रैक्टर पर लगे डीजे को जब्त कर लिया गया। इसके साथ ही आयोजनकर्ता पंडौल बाजार निवासी राजू महतो के पुत्र सुचित कुमार एवं अमित कुमार सहित विश्वविद्यालय थाना तथा सदर थाना दरभंगा क्षेत्र के रहने वाले डीजे ऑपरेटर एवं उसके सहयोगियों को हिरासत में ले लिया गया। इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज करते हुए अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है।

Post a Comment

0 Comments