खाता मे आया पच्चीस लाख और फिर निकल गए सारे रुपए, पार्वती का सपना रह गया अधूरा, हाय रे गरीबी



न्यूज डेस्क मधुबनी। रामशरण साह
Exclusive
प्रधामंत्री आवास के लिए खुलवाया था खाता, अचानक से खाता मे आया 25 लाख अब बन गया जी का जंजाल, एसबीआई के सकरी ब्रांच मैनेजर पर दर्ज हुआ मामला

पार्वती की छिन गई खुशियाँ, ना घर मिला ना रूपया
फोटो सकरी शिवोत्तर टोल स्थित अपने झोपड़ी के बाहर खड़ी पार्वती देवी

गरीबी जैसा अभिशाप झेलकर भी लोगों को हंसाकर उसका दुख दर्द बांटने वाली पार्वती अब खुद उदास रहने लगी है। सुख चैन सब छीन गया है। इसका मुख्य वजह बैक एकाउंट में आया 25 लाख रूपया है। गरीबी रेखा से नीचे गुजर बसर करने वाली सकरी शिवोत्तर टोल निवासी पार्वती देवी को प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए बैंक में खाता खुलवाना अभिशाप बन गया। बदमाशों ने पार्वती के साथ गरीबी का ऐसा खेल खेला कि आज उसके पास न घर है ना रूपया। एकाउंट खुलवाने के समय जो रूपया जमा किया था वह भी बदमाशों ने निकाल लिया। उल्टे बैंक के सीनियर अधिकारी पीछे पड़ गये हैं। 11 दिनों में खाता पर 25 लाख रुपये का लेन-देन होने का जवाब मांग रहे हैं। बरहाल घटना को लेकर पार्वती देवी ने भारतीय स्टेट बैंक शाखा सकरी के मैनेजर सूर्यनारायण यादव एवं स्थानीय वार्ड पार्षद संजय साह के खिलाफ कोर्ट में मामला दर्ज कराया है। अधिवक्ता बसंत कुमार चौधरी ने बताया कि पार्वती देवी गरीब महिला है। उसका पति रमेश दास मनरेगा के तहत दैनिक मजदूरी करते हैं। जबकि आरोपितों का साइबर अपराधियों से सांठगांठ है। 18 अगस्त 2021 को वार्ड सदस्य संजय साह प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ देने की बात कहकर पार्वती को खाता खुलवाने बैंक ले गया। वहां उससे कई हस्ताक्षर लिए गए। एटीएम के नाम पर मोबाइल सिम भी ले लिया गया। बाद में दोनों ने साइबर अपराधियों से मिलीभगत कर दूसरे लोगों के खाता से 25 लाख 87 हजार रुपए पार्वती के खाते में जमा कर पुनः निकासी कर लिया। उन्होंने बताया कि मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए खुद इन्क्वायरी कर रहे हैं।

Post a Comment

0 Comments