आवारा जानवरों से परेशान है किसान, प्रशासन मौन



न्यूज डेस्क पटना
अंधराठाढ़ी प्रखंड के 7 पंचायतों में किसान को खेती करना काफी कठिन हो गया है । किसान के द्वारा खेती तो की जाती है परंतु वे फसल काट कर घर नहीं ला पाते है । शिवा, देवहार, गंगद्वार, मैलाम, हरनाम, रखवारी, भदुआर पंचायत के किसान जंगली सूअर और नीलगाय से काफी परेशान हो गए है । इन पंचायत के किसान खेती तो करते है लेकिन फसल काट कर घर नहीं ला पाते है । किसानो के द्वारा बार बार सरकारी महकमों से गुहार लगाना भी बेकार साबित हो रहा है । एक बार फिर किसानो ने सरकारी महकमों से गुजारिश की है की उन्हें नील गाय और जंगली सूअर से निजात दिलाए ताकि वे फसल उगा कर अपना एवं अपने परिवार का भरण पोषण कर पाए ।

Post a Comment

0 Comments