एसएसबी ने 90 कार्टून चाइनीज सेब पकड़ा, पिकअप समेत चालक गिरफ्तार
न्यूज़ डेस्क पटना
खुटौना थाना क्षेत्र के सीमावर्ती इलाके के धनुषी एसएसबी बीओपी के जवानों ने शुक्रवार अपराह्न में ललमनियां ओपी क्षेत्र अंतर्गत सीमा से सटे तोरियाही की ओर से भारत नेपाल सीमा स्तंभ सं 249 के सामने भारतीय क्षेत्र में नेपाल की ओर से आ रही एक पिकअप वैन की तलाशी लेने पर उसके अंदर से 90 कार्टून चाइनीज सेब बरामद हुआ। एसएसबी ने पिक अप वैन के चालक ललमनियां ओपी क्षेत्र के ही बीरपुर के महेंद्र महतो को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में चालक ने एसएसबी को बताया कि पकड़ा गया सेब ललमनियां निवासी कृष्ण यादव उर्फ तीरथ यादव का है और उसके कहने के मुताबिक सेब की इस खेप को खुटौना बाजार स्थित एक फल विक्रेता के पास पहुंचाना था। जब्त सेब एवं पिक अप वैन के साथ गिरफ्तार चालक को लौकहा स्थित सीमा शुल्क कार्यालय को सुपुर्द कर दिया गया है।
Comments
Post a Comment