शकील अहमद ने राष्ट्रीय प्रवक्ता के पद से दिया त्यागपत्र मधुबनी से लड़ेंगे चुनाव


न्यूज़ डेस्क पटना

कॉंग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता शकील अहमद ने मधुबनी लोकसभा से चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है । उनके साथ कॉंग्रेस विधायक भावना झा कॉंग्रेस से हरलाखी विधानसभा प्रत्याशी शब्बीर अहमद भी उनके साथ थे ।उन्होने बताया अठारह अप्रैल तक पार्टी के सिम्बल का इंतजार उसके बाद पार्टी की तरफ से बिना सिम्बल के समर्थन की है उम्मीद करते है, अन्यथा निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे । शकील अहमद ने बताया की लोगों को कन्फ्युजन नहीं हो इसलिए राष्ट्रीय प्रवक्ता के पद से त्यागपत्र दे दिए है । उन्होने खुद के द्वारा चुनाव लड़ने पर प्रकाश डालते हुए कहा चतरा एवं सुपौल में भी फ्रेंडली फाइट हो रहा है, और ऐसा होता भी रहता है। उन्होंने कहा की वे अभी तक जो भी किए हैं पार्टी नेतृत्व के निर्देश पर। उन्होने कहा पार्टी ने मुझे अभी तक न हाँ कहा है और न ही ना कहा है। उन्होने बताया वे दो बार मधुबनी लोकसभा का नेतृत्व कर चुके हैं, इस बार जितने पर प्रोफाइल में एक और 17वीं लोकसभा जुड़ जाएगा।

Comments

Popular posts from this blog

लव सेक्स और धोखा, भाजपा विधायक के भाई पर आरोप

कबड्डी टूर्नामेन्ट का होगा आयोजन :खेल

मजनू मुक्त समाज बनाने में जुटा है हरलाखी विधानसभा : सामाजिक