सांसद पुत्र और मधुबनी लोकसभा प्रत्यासी अशोक यादव इन दिनों मंदिर मंदिर भटक रहे है ,दान और भंडारा के सहारे जितना चाहते है लोकसभा




Madhubani Media

2.2K subscriber





0:00 / 0:30
न्यूज़ डेस्क ,पटना 
हुकुमदेव नारायण यादव के बेटे व भाजपा से मधुबनी लोक सभा प्रत्याशी अशोक यादव इनदिनों मंदिर मंदिर भटक रहे हैं और पूजा पाठ के साथ साथ भंडारा का भी आयोजन कर रहे हैं ।  और आयोजन करें भी क्यों नहीं नेताजी को भगवान की जरुरत तो चुनाव के समय ही पड़ती है ! और साथ ही पुजारियों का दानपात्र तो ऐसे ही समय का इन्तार में रहता है फिर पता नहीं कब मौक़ा मिले या ना मिले और ऐसे नाजुक वक्त में नेताजी तो मना भी नहीं कर सकते है ! हालांकि यह आदर्श आचार संहिता के दायरे में आता है परन्तु नेताजी को इसका परवाह नहीं है ! कुछ इसी तरह का नजारा मधुबनी के एकादस रूद्र मंदिर में देखने  जहाँ भाजपा के मधुबनी लोकसभा प्रत्यासी अशोक यादव आचार संहिता का उल्लंघन करते हुए भगवान के ऊपर भारी मात्रा मेँ रुपया ही नहीं चढ़ाया बल्कि सात से आठ सौ के करीब लोगों को भंडारा खिलाकर लोगो को रिझाने का कोशिश किया । अशोक यादव ने तो भंडारा कर एवं रुपए चढ़ाकर अपनी जीत सुनिश्चित करने का भगवान से अर्जी लगा दिया है देखना है भगवान उनके अर्जी को कितना सुनते है !

Comments

Popular posts from this blog

लव सेक्स और धोखा, भाजपा विधायक के भाई पर आरोप

कबड्डी टूर्नामेन्ट का होगा आयोजन :खेल

मजनू मुक्त समाज बनाने में जुटा है हरलाखी विधानसभा : सामाजिक