शकील अहमद ने कहा वे कांग्रेस के सच्चे सिपाही थे है और रहेंगे ,आज करेंगे नामांकन


न्यूज़ डेस्क पटना
कोंग्रस के वरिष्ठ नेता पूर्व मंत्री शकील अहमद ने ने कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता पद से त्यागपत्र दे दिया है ! वे आज मधुबनी से कांग्रेस प्रत्यासी एवं निर्दलीय प्रत्यासी के रूप ने नामांकन करेंगे ! उन्होंने madhubanimedia.com से ख़ास बातचीत में बताया की लोगो को कन्फूजन नहीं हो इसलिए वे राष्ट्रीय प्रवक्ता के पद से त्यागपत्र दे दिए है और आज पहले कांग्रेस प्रत्यासी के रूप ने पर्चा दाखिल करेंगे फिर निर्दलीय के रूप में पर्चा दाखिल करेंगे ! उन्होंने आशा जताया है या तो पार्टी उन्हें सिम्बल दे देगी या फिर पार्टी उन्हें समर्थन दे देगी ! जब उनसे पूछा गया की यह बागी तेवर क्यों ? तो उन्होंने बताया यह बागी फाइट नहीं है यह फ्रेंडली फाइट है वे कांग्रेस के प्रति आस्थावान थे है और रहेंगे ! जब उनसे यह पूछा गया की यदि पार्टी ने उन्हें सिम्बल और समर्थन दोनों ही नहीं दिया तो क्या राहुल गांधी उनके विरुद्ध प्रचार करेंगे ? जिसके जवाव में उन्होंने कहा वह अभी नेगेटिव नहीं सोचते है और खुद को कोंग्रस के प्रत्यासी मानते है ! जब उनसे यह पूछा गया जिलाध्यक्ष क्यों नदारद है तो उन्होंने कहा यह मेरा निजी आवास है और मैं ने ही मना किया है वैसे वे नामांकन में जरूर आएंगे यदि उन्हें नामांकन की सुचना नहीं होगी तो सायद वे नहीं भी आएंगे ! उनके साथ साये की तरह साथ रहने वाली कांग्रेस के बेनीपट्टी की विधायक भावना झा से पूछा की आखिर वे किस हैसियत से शकील अहमद का समर्थन कर रहे है तो उन्होंने बतायी की शकील अहमद कांग्रेस के सच्चे सिपाही है इसलिए सभी कोंग्रेसी उनके साथ है ! फिर जब उनसे यह पूछा गया कोंग्रेश ने अभी तक समर्थन नहीं दिया है ऐसे में बगावत क्यों ? तो उन्होंने कहा वे कांग्रेस के कार्यकर्ता की हैसियत से समर्थन कर रही है !

Post a Comment

0 Comments