जो भेजता था दुसरो को हवालात डीएसपी ने उन चारो जवान को भेजा हवालात


न्यूज़ डेस्क पटना 
जिन्हे मिली थी शराब तस्करी रोकने की जिम्मेवारी वह तो महज एक हजार में बिकता हुआ पाया गया लेकिन डीएसपी की निगरानी से नहीं बच पाया जवान सभी पहुंच गए हवालात ! भारत नेपाल सीमा के मझौरा चेक पोस्ट पर तैनात होमगार्ड के द्वारा 1000 रूपये प्रति बाइक लेकर शराब सहित पार कराने की शिकायत मिलने पर जयनगर एसडीपीओ सुमित कुमार ने ट्रेप कर चार होमगार्ड के सिपाही को गिरफ्तार किया है । एसडीपीओ को शिकायत मिली की चेक पोस्ट पर तैनात होमगार्ड पैसा लेकर शराब की तस्करी करवाने का काम कर रहा है जिसके बाद होमगार्ड को रंगे हाथ पकड़ने के लिए एसडीपीओ ने एक टीम का गठन किया, जिसमे मजिट्रेट के रूप में बासोपट्टी सीओ सुमन सहाय, एसएचओ अमृत कुमार साह, एसआई सुनील कुमार, एएसआई नन्द कुमार सहित पीएमपी जवान व अन्य पुलिस बल शामिल किये गए । आज एसडीपीओ के नेतृत्व में कारवाई टीम में शामिल सभी पदाधिकारी व जवान सादे लिवाज में चेक पोस्ट के आस पास खड़े हो गए । जिसके बाद सादे लिवास में एक जवान को मजिस्ट्रेट के द्वारा साइन किए गए रुपए के साथ बाइक पर जुट के बोड़ी में बिस्कुट रखकर नेपाल के तरफ से भारत में प्रवेश करने के लिए कहा गया । चेक पोस्ट पर होमगार्ड के जवान ने बाइक पर बोड़ी देखते ही बेरियर निचे कर बाइक सवार को रोक दिया जिसके बाद बाइक सवार ने मजिस्ट्रेट के द्वारा साइन किए गए दो 500 का नोट होमगार्ड को देकर बैरियर पार कर लिया । बाइक सवार के निकलते ही कारवाई टीम में शामिल सभी पदाधिकारी ने होमगार्ड जवानों को साइन किए गए नोट के साथ गिरफ्तार कर लिया । एसडीपीओ सुमित कुमार ने बताया कि गिरफ्तार सभी होमगार्ड के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर निगरानी कोर्ट मुजफ्फरपुर भेजा जा रहा है।

Post a Comment

0 Comments