कौवों की हो रही है रहस्यमयी मौत, इनके अवशेष से महामारी फैलने की आशंका बनी हुई है !


न्यूज़ डेस्क पटना 
नीरज कुमार सिंह ,पिंटू 
ये बर्ड फ्लू है या कुछ और पता नहीं पर जिले में इन दिनों कौवों की लगातार मौत हो रही है ! पिछले कई दिनों से पंडौल प्रखंड के नवहथ में कई दर्जन कौवों की मौत हो गयी साथ ही जिले के मधेपुर प्रखंड स्थित पचही और मधेपुर गांव के बीच कलम बाग में सैकड़ों काले कौवे की मौत हो रही है । अचानक इतनी संख्या में कौवे की मौत कैसे हो रही है यह एक रहस्य बन गया है लोग समझ नहीं पा रहे है सभी हस्तप्रभ है । कुछ लोग इसे वर्ल्डफ्लू का प्रकोप मान रहे हैं जबकि कुछ लोग इस रहस्यमयी मौत को अभी तक नहीं समझ पा रहे है । तरह तरह के कयासो के बीच स्थानीय निवासी डर से सहमे हुए हैं। मधेपुर में लगातार पक्षियों की मौत के बावजूद प्रशासनिक महकमा ने अभी तक इस मामले में जांच नहीं किया हैं । ये मृत कौआ खेत एवं कलमबाग में जहाँ तहाँ पड़े हुए है इस कारण वातावरण में दुर्गन्ध फैला हुआ है ! प्रशासनिक लापरवाही के कारण मृत कौए के सड़े गले अवशेष के कारण महामारी फैलने की आशंका व्यक्त किया जा रहा है ! ग्रामीण राजकुमार साहनी के अनुसार पिछले दस दिनों से लगातार दस से पंद्रह कौआ रोजाना मर रहे है ! अभी तक सैकड़ो कौवों की मौत हो चुकी है ! लोग डरे हुए है क्या यह वर्ड फ्लू के कारण मर रहे है !

Post a Comment

0 Comments