लुटेरी दुल्हन की तर्ज पर बना लुटेरा नशाखुरानी गैंग,मधुबनी,दरभंगा,समस्तीपुर,सीतामढ़ी जिलों को बनाता था निशाना

न्यूज़ डेस्क पटना 
नीरज कुमार सिंह,पिंटू 
लुटेरी दुल्हन फिल्म तो आपको याद होगा ना जिसमे एक पूरा गैंग रहता है एक दुल्हन शादी करती है फिर शादी की रात को दूल्हे एवं उसके परिवार को नशा की दवाई खिला कर गैंग के सदस्य घर का सारा सामान लेकर चम्पत हो जाता है ! ठीक इसी तर्ज पर सुपौल में एक गैंग चलता था दोनों में बस फर्क इतना था की ये शादी करने के वजाय ट्रैन से उतरते थे कोई नयी गाडी किराया पर करते थे फिर रास्ते में ड्राइवर को नशा की दवाई कोल्डड्रिंक में मिला देते थे और गाडी लेकर फुर्र हो जाते थे ! लेकिन पुलिस के सतर्कता से पूरा गैंग का पर्दाफास हो गया और गैंग के पांच सदस्य सलाखों के पीछे धकेल दिए गए है ! मामला भैरव स्थान थाना क्षेत्र का है जहा दिवा गस्ती के दौरान पुलिस ने देखा की एक बोलेरो का ड्राइवर नशे में लड़खड़ा रहा है और गाड़ी में सवार लोगो लोगों की स्थिति संदेहास्पद है ! जिसके बाद पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ किया तो सारा राज खुल गया !  दरअसल इस गैंग का संचालक सुपौल के बलुआ थाना के अख्तर मोo अंसारी था, जिसके गैंग में मोहम्द अंसारी के अलावे कीसनुपुर थाना के गौरव झा, भपटियाही के रूपेश ठाकुर तथा प्रतापगंज के नूरजहां खातुन सम्मलित थी ! नूरजहाँ खातून का गैंग में शामिल करने का उदेश्य महज इतना था की किसी को इस गैंग पर सक नहीं हो दरअसल नूरजहाँ अख्तर की बीबी का रौल अदा करती थी और जब भैरवस्थान पुलिस ने भी पहली बार पूछताछ किया था तो उसने खुद को अख्तर की बीबी ही बतायी थी जबकि वह अभी तक कुवारी है ! पुलिस ने पकडे गए लुटेरों की निशानदेही पर सुपौल से गैंग के एक और सदस्य विनीत कुमार को गिरफ्तार किया है ! एएसपी योगेंद्र कुमार ने बताया की यह एक नशाखुरानी गिरोह है जिसका की मास्टरमाइंड गिरफ्तार कर लिया गया है ! गिरोह के सदश्यो द्धारा मधुबनी, दरभंगा, सीतामढ़ी, समस्तीपुर के लोगो को निशाना बनाया जाता था ! गैंग में महिला सदस्य होने के कारण इनपर किसी को सक नहीं होता था ! फिलहाल सभी सदश्यो को जेल भेजा जा रहा है ! इस मामले का उद्भेदन करने में भैरव स्थान थानाप्रभारी संतोष सिंह ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाया है !

Comments

Popular posts from this blog

लव सेक्स और धोखा, भाजपा विधायक के भाई पर आरोप

कबड्डी टूर्नामेन्ट का होगा आयोजन :खेल

मजनू मुक्त समाज बनाने में जुटा है हरलाखी विधानसभा : सामाजिक