पेशी के दौरान आक्रोशित लोगों ने ब्रजेश ठाकुर के चेहरे पर कालिख पोता


न्यूज़ डेस्क पटना 
मुजफ्फरपुर बालिका गृह यौन उत्पीड़न मामले आज ब्रजेश ठाकुर का पेशी होना था पेशी हुआ भी लेकिन कालिख से स्वागत होने के बाद . दरअसल ब्रजेश ठाकुर के पेशी के दौरान काफी भीड़ पहुँची थी यह भीड़ काफी आक्रोशित भी थी और इसी दौरान आक्रोशित भीड़ मे से एक सदस्य ने ब्रजेश ठाकुर के चेहरे पर कालिख पोत दिया .हालांकि बाद मे पुलिस ने उन्हें सुरक्षित बाहर निकाल लिया और कोर्ट मे पेश किया . सूत्रों की माने तो ब्रजेश ठाकुर ने दावा किया है की वह कॉंग्रेस के टिकट से चुनाव लड़ना चाहता था इसी कारन से उन्हें फंसाया गया है . कोर्ट मे मौजूद जाप कार्यकर्ताओं ने भी जमकर हंगामा किया और ब्रजेश ठाकुर के विरोध मे जमकर नारे लगाये .

Comments

Popular posts from this blog

कबड्डी टूर्नामेन्ट का होगा आयोजन :खेल

लव सेक्स और धोखा, भाजपा विधायक के भाई पर आरोप

मजनू मुक्त समाज बनाने में जुटा है हरलाखी विधानसभा : सामाजिक