लोक अदालत प्रभारी को अदालत ने नहीं दिया बेल, पत्नी को बंद कर रखता था किचेन में


न्यूज़ डेस्क पटना
नीरज कुमार सिंह,पिंटू 
पत्नी के साथ मारपीट करना एवं प्रताड़ित करना अनुमंडल लोक अदालत प्रभारी को मंहगा पर गया है प्रभारी को न्यायालय ने जमानत देने से इंकार कर दिया और उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है ! मामला झंझारपुर थाना क्षेत्र का है ! दरअसल 09 जुलाई को पुलिस को सुचना मिली थी की झंझारपुर के कोर्ट कॉलोनी में एक महिला को किचेन में बंद कर रखा गया है जिसके बाद पुलिस वहा पहुंची तो मामला सत्य पाया और पुलिस ने उक्त महिला एवं उसके डेढ़ वर्षीय बच्ची के साथ सकुशल बरामद किया ! 12/07/2018 को आरोपी प्रभारी अवकाश मिश्रा की उस वक्त गिरफ्तारी हुई जब वह अग्रिम जमानत के लिए व्यवहार न्यायालय झंझारपुर पहुंचे थे। झंझारपुर थानाध्यक्ष ब्रह्मदेव सिंह ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज होने के बाद आरोपी अवकाश मिश्र मुख्यालय से फरार चल रहे थे ! एसीजेएम प्रथम के आदेश पर उन्हें कोर्ट में हिरासत में लिया गया ! फिलहाल अवकाश मिश्रा को झंझारपुर जेल भेज दिया गया है !

Comments

Popular posts from this blog

लव सेक्स और धोखा, भाजपा विधायक के भाई पर आरोप

कबड्डी टूर्नामेन्ट का होगा आयोजन :खेल

मजनू मुक्त समाज बनाने में जुटा है हरलाखी विधानसभा : सामाजिक