एम्बुलेंस पलटने से महिला की हुई मौत, घास काट रही थी महिला


न्यूज़ डेस्क पटना 
नीरज कुमार सिंह,पिंटू 
जिस वाहन के बदौलत ना जाने कितनी जिंदगियां हर-रोज बचती है उस वाहन की चपेट में आने से महिला की मौत हो गयी है ! मामला झंझारपुर थाना क्षेत्र का है जहा चनौरागंज के पास एनएच 57 पर बाइक सवार को बचाने के क्रम में एक एम्बूलेंस अनियंत्रित होकर पलट गयी जिसमे एक घास काट रही महिला का मौत हो गया है ! दरअसल महिला एनएच 57 से सटे खेत में घास काट रही थी जो इस वाहन की चपेट में आ गयी और अनियंत्रित एम्बुलेंस ने महिला को कुचल दिया ! इस एक्सीडेंट के कारण महिला का मौत घटना स्थल पर ही हो गया ! महिला की पहचान झंझारपुर थाना क्षेत्र के चनौरागंज निवासी रामसेवक यादव की 40 वर्षीय पत्नी सुलेखा देवी के रूप में हुई है। दुर्घटना में एम्बुलेंस चालक एवं बाईक सवार भी जख्मी हैं। इस घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने शव के साथ सड़क को जाम कर दिया । जिसके बाद एसडीओ विमल कुमार मंडल ने ग्रामीणों से वार्ता कर सड़क जाम छुड़ाया ! एसडीओ ने मृतक के परिजनों को 20 हजार रुपये का चेक पारिवारिक लाभ योजना के तहत घटनास्थल पर ही दिया ! घटनास्थल पर एसडीओ बिमल कुमार मंडल के साथ बीडीओ डा. अमित कुमार अमन, सीओ श्याम किशोर यादव पुर्व मुखिया गणपति मिश्र सहित अन्य उपस्थित थे।

Comments

Popular posts from this blog

लव सेक्स और धोखा, भाजपा विधायक के भाई पर आरोप

कबड्डी टूर्नामेन्ट का होगा आयोजन :खेल

मजनू मुक्त समाज बनाने में जुटा है हरलाखी विधानसभा : सामाजिक