तीन तलाक पर केंद्र सरकार द्वारा बनाये गए कानून के विरोध में महिलाओं का हुजूम उतरा सड़को पर, कहा शरीयत से छेड़छाड़ बर्दास्त नहीं है !


न्यूज़ डेस्क, पटना 
तीन तलाक के मुद्दे पर राजनितिक दल के नेता सहित मुस्लिम महिलाओं ने केंद्र सरकार के विरुद्ध अपना गुस्सा जाहिर किया है ! दरअसल मधुबनी जिला मुख्यालय में मुस्लिम महिलाओं ने तीन तलाक बिल के खिलाफ प्रदर्शन किया है ! उन्होंने मौन जुलूस निकालकर केंद्र सरकार के विरुद्ध अपना विरोध जताया है ! जुलुस शहर के विभिन्न इलाको से होते हुए जिला मुख्यालय में मानव कतार के रूप में तब्दील हुआ प्रतीत हो रहा था ! महिला एवं पुरुष का भीड़ इतना था की कुछ घंटो के लिए शहर मानो ठहर सा गया था ! यह जुलुस मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के अपील पर महफूजे ए शरीयत कमिटी की ओर से निकाला गया था ! इस जुलुस में हजारों की संख्या में महिलाएं शामिल हुई । वे हाथो में तिरंगा और तीन तलाक बिल के खिलाफ पोस्टर लहरा रहीं थी । मुस्लिम महिलाएं जुलुस मे नारेबाजी के वजाय मन ही मन कुरान शरीफ की आयतो का जिक्र करते हुए चल रही थी।  मौन जुलूस में शामिल महिलाओं का कहना है कि किसी भी सूरत में शरीयत से छेड़ छाड़ नहीं होनी चाहिए, बल्कि तीन तालक पर जो शरीयत कहता है उससे ये वे खुश हैं । जुलूस में शामिल महिलाओं का एक प्रतिनिधिमंडल जिलाधिकारी से मिले और अपने मांगो का ज्ञापन सौंपा ।  

Post a Comment

0 Comments