तालाब में नहाने के दौरान डूबने से हुआ बालक का मौत, परिवार में मचा कोहराम


न्यूज डेस्क ,पटना 
हरलाखी प्रखंड क्षेत्र के खिरहर थाना अंतर्गत हिसार गांव मे अपने साथियो के साथ नहाने गया बालक का नहाने के दौरान तालाब में डूबने से मौत हो गया है ! बालक का उम्र लगभग सात वर्ष बताया जा रहा है ! बालक का पहचान हिसार गांव के रामबाबू पासवान  के 7 वर्षीय पुत्र गुड्डू कुमार पासवान के रूप में की गई है। मिली जानकारी के अनुसार मृतक बालक अपने साथियो के साथ बुधवार की दोपहर गांव में खेलने के लिए निकला था और घर वापस लौटने के समय गांव के ही मसोमात तालाब में नहाने के लिए चला गया।लेकिन चिकनी मिट्टि में पैर फिसल जाने के कारण बालक तालाब के गहराई में चला गया और डूबने से उसकी मौत हो गई !  कुछ देर बाद तालाब में नहाने के लिए गई एक महिला ने बच्चे के शव को देख शोर मचाई ! महिला के आवाज सुनकर ग्रामीण तालाब के पास पहुंचकर शव को बाहर निकाला और मृत बच्चे के परिजनो को सुचना दी ! सुचना मिलते ही बच्चे के परिजन तालाब के नजदीक पहुंचकर रोने बिल्लखने लगा ! ग्रामीणो के सुचना पर खिरहर थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर मृत बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी भेज दिया है ! घटना से मृतक के परिवार सहित पुरे गांव में मातम छाया हुआ है। इस संबंध में अंचलाधिकारी शशिभूषण प्रसाद सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद सरकारी सहायता राशि के लिए पहल की जाएग

Comments

Popular posts from this blog

लव सेक्स और धोखा, भाजपा विधायक के भाई पर आरोप

कबड्डी टूर्नामेन्ट का होगा आयोजन :खेल

मजनू मुक्त समाज बनाने में जुटा है हरलाखी विधानसभा : सामाजिक