अमेरिकन नागरिक भेजा गया जेल ,जीपीएस के साथ पकड़ाया था नेपाल बॉर्डर पर


बिना बैध वीजा का पकड़ाया अमेरिकन नागरिक को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है ! हम बता दे की 20 मार्च को भारत नेपाल सीमा पर अमेरिकी नागरिकता प्राप्त  क्योँग डेविड दुहयून को एसएसबी ने हिरासत में लिया था ! डेविड रात के अँधेरे में भारत में प्रवेश करना चाहता था जिसे सक के आधार पर एसएसबी ने हिरासत में लिया ,बाद में पूछताछ में पता चला डेविड के पास नेपाल का टूरिस्ट वीजा है ! हालांकि डेविड ने बताया की वह गलती से बॉर्डर क्रॉस कर गया लेकिन पुलिस को उसके बातो पर यकीन नहीं हुआ क्योकि डेविड पहले भी जयपुर में भी कुछ इसी तरह के मामला में छह माह जेल में रह चुका है ! साथ ही वह भारत पाकिस्तान बॉर्डर क्रॉस करने के कारण पाकिस्तान जेल में भी रह चुका है ! डेविड अमेरिकन सैनिक रह चुका है ! वह मूल रूप से कोरिया का नागरिक है ! मधुबनी पुलिस अधीक्षक दीपक वरनवाल ने बताया की हम सभी बिन्दुओ पर जांच कर रहे है ,भारत के विभिन्न एजेंसियों को इस कार्य में मदत लिया जाएगा ! डेविड के पास से एक जीपीएस मिला है हम देख रहे है की उसने गलती से बॉर्डर क्रॉस किया है या गुप्तचर का काम कर रहा था !

Post a Comment

0 Comments