रफ़्तार की कहर का शिकार हुए बाइक सवार दम्पति, मौके पर हुई महिला की मौत
न्यूज़ डेस्क ,पटना
जिले में इन दिनों रफ़्तार का कहर बरस रहा है और इस कहर से जिला सहमा हुआ है ! राजनगर में दम्पति का दुर्घटना में हुए मौत का महीना भी नहीं लगा की एक बार फिर एक दम्पति रफ़्तार के कहर का शिकार हो गए है ! घटना झंझारपुर थाना क्षेत्र के अररिया संग्राम का है जहा बाइक से जा रहे दम्पति को एक तेज गति की ट्रक ने कुचल दिया जिसमे महिला अनिता देवी का घटना स्थल पर मौत हो गया जबकि पति नारायण प्रसाद साहू गंभीर रूप से जख्मी हो गए है ! घटना में एक बच्चा भी गंभीर रूप से जख्मी हो गया है ! मृतिका फुलपरास थाना क्षेत्र के रतौली गांव की थी ! घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक समेत फरार हो गया ! पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गयी है !
Comments
Post a Comment