गिरिराज सिंह का वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर वायरल,Asp बोले माननीय मंत्री नही बोल सकते ऐसे शब्द

न्यूज़ डेस्क ,पटना 
दरभंगा विवाद 
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का विवाद के साथ चोली दामन का साथ है .17 मार्च को भी कुछ इसी तरह का विवाद के कारण वे एक बार फिर से सोशल मीडिया से लेकर अखबार टीभी चेनलौ का सुर्खी बने हुए है ! दरअसल दरभंगा विवाद में मृतक बीजेपी कार्यकर्ता के घर बाबू भदवा गांव पहुचे केन्दीये मंत्री गिरिराज सिंह का एक विडियो इस समय सोशल मीडिया पर बड़ी तेज़ी से वाइरल हो रहा है, इस विडियो में साफ़ दिख रहा एवं सुनाई दे रहा है कार्यकर्ता काफी उत्साहित है कई तरह का नारा लगा रहे है तभी अचानक गिरिराज सिंह ने अपने कार्यकर्ता से Asp मुदाबाद के नारे लगाने को कहते है जिसके बाद बीजेपी समर्थक Asp दिन्लवाज़ अहमद के खिलाफ न सिर्फ नारे लगाए बल्कि कई बार उनके नामो का भी सम्बोधन कर मुर्दाबाद किये ! हलाकि यह विडियो किसी मोबाइल से लिया हुआ प्रतीत होता है और पहली नज़र में सही भी लगता है लेकिन madhubanimedia.com इस विडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है | 

इधर सोशल मीडिया में वाइरल हुए वीडियो के बारे में जब  Asp दिलनवाज़ अहमद से मीडिया कर्मियों ने सवाल पूछा तो Asp साहब ने तो पहले इस तरह के कोइ विडियो न देखने और न ही सुनाने की बात कही लेकिन फिर उन्होंने यह कहा की मंत्री जी माननिये है और मंत्री जी ने ऐसा बात उनके लिए नहीं बोला होगा उन्होंने मामले को तूल नहीं देने का अपील किया और कहा इस वाइरल विडियो को किसी प्रकार से जांच करने की कोइ जरुरत नहीं है ! अपने खिलाफ लगे नारा पर उन्होंने कहा की अगर किसी को मुझसे या पुलिस से कोइ नारजगी है तो हम उनसे बात कर उनकी नारजगी जरूर दूर करेंगे ! अब देखना है पान खाने से सुरु हुआ विवाद का अंत कहाँ जाकर होता है !

Post a Comment

0 Comments