शिक्षा विभाग में बड़े पैमाने पर घपला मृत छात्रों के नाम पर हो रहे है राशि का उठाव


न्यूज़ डेस्क, पटना
नीरज कुमार सिंह ,पिंटू  

शिक्षा विभाग में बड़े पैमाने पर लूट खसोट का  प्रकाश में आया है , मृत छात्रों के नाम पर भी साइकिल, पोशाक एंव छात्रवृति का उठाव देखर ग्रामीण सकते में है !मामला मधेपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित प्लस टू जवाहर उच्च विद्यालय का है जहा के प्रधानाध्यापक ने दो मृत छात्र के नाम पर विधालय मद का लाभ उठा लिया मामले का खुलासा स्थानीय समाजसेवी ने किया ! दीपक कुमार नाम के इस सख्श ने मामले की शिकायत वरीय अधिकारियों से की, जिसपर शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव ने मामले की जांच का आदेश डीएम मधुबनी को दिया एवं डीएम ने अपर समाहर्ता दुर्गानन्द झा को मामले की जांच करने का आदेश दिया था ! वर्ष 2014-15 में दो मृत छात्र नवादा गांव के दिलीप महतो के पुत्र महादेव महतो एवं मधेपुर बाजार निवासी डोमी महतो के पुत्र महेश कुमार सहित अन्य दर्जनों छात्र छात्राओं का फर्जी हस्ताक्षर कर साइकिल, एवं पोशाक की राशि उठाव किया गया था !  इसकी पुष्टि अनुमंडल कल्याण पदाधिकारी द्वारा जिला कल्याण पदाधिकारी को सौंपा गया था ! प्रासनिक कारवाई करते हुए वरीय पदाधिकारी ने तत्काल प्रभाव से प्रधानध्यापक को स्कूल से ट्रांसफर कर दिया है एवं अग्रिम कारवाई के लिए विभाग को पत्र लिखा है !

Post a Comment

0 Comments