आठ वर्षोतक मैं ने सौ रूपये मासिक में रेडियो सिंगर का काम किया : उदित नारायण

न्यूज़ डेस्क पटना 
गायक उदित नारायण झा ने madhubanimedia.com से ख़ास बातचीत में बताया की श्री देवी की मौत बालीबुड के लिए एक बहुत बड़ी छति है जिसकी पूर्ति करना नामुमकिन है ! उन्होने कहा मैं ने उनके लिए कई गाना गाया है !जिसमे लड़की है क्या बाबा काफी हिट गाना था और यह जैसा गाना था वैसी ही वह थी ! वह बहुत ही सरल थी उनकी प्रसनेल्टी काफी ऊंची थी एक तरह से कहे की वे फीमेल अमिताभ बच्चन थे तो कहना गलत नहीं होगा ! उदित नारायण झा आज अपने गृह जिला सुपौल में एक हनुमान मंदिर का स्थापना करने पहुंचे थे जहा वे रात्रि विश्राम के दौरान मधुबनी में ठहरे हुए थे ! उन्होंने कहा मेरे गांव में आजतक बिजली नहीं पहुंचा था एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री जी से मैं ने कहा और उन्होंने दो महीना के अंदर बिजली लगवा दिया ! अपने गायकी जीवन के संघर्ष के बारे में बताते हुए उन्होंने बताया सुन सुन सुन पैनभरनि गय कनि घुरियो क ताक, चल हट छौरा बटोहिया रै बड़ा भइले चलाक गाना से मैं ने एफएम में एज ए रेडियो सिंगर शुरुआत किया था ! यहाँ मुझे सौ रूपये मासिक मिलता था करीब आठ वर्षो तक वहां पर मैं ने गाना गया गाया और वही से मैंने इंटर किया फिर वही से मुझे इंडियन एम्बेसी ने म्यूजिक स्कॉलरशिप दिया जिसके बाद मैं 1978 में बम्बई पहुंचा, 1988 में क़यामत से क़यामत तक में पापा कहते है बेटा बड़ा नाम करेगा से हिंदी गाना का शुरुआत किया था ! मेरा मधुबनी से लगाव रहा है क्योकि मैं ने हाई स्कूल की पढ़ाई घोघाडीहा में अपनी बहन इंदिरा मिश्रा के यहाँ रहकर कुन्हौली से किया है ! उन्होंने कहा आज के दौर में गायकी के कई मौके है गायक रातों रात स्टार बन जाता है लेकिन मेरे दौर में ऐसा नहीं था मैं जब बम्बई पहुंचा था तो किशोर साहब मोहम्मद रफ़ी मुकेश जी लता जी आशा जी जैसे बड़े तपस्वी गायक थे जिनके मौजूदगी में हम जैसे कलाकार के लिए मौके कम थे ! आज काफी समय के बाद मधुबनी पहुंचा हु अंत में उन्होंने कहा जय मिथिला जय मैथिलि जय बिहार जय भारत !

Post a Comment

0 Comments