पुलिस के चाक चौबंध व्यवस्था के बिच से लूट लिये एक लाख, लुटेरा गिरोह सक्रिय नगर थाना सवालों के घेरे मे

न्यूज डेस्क पटना
विधि सम्बाददाता 
मधुबनी शहर मे हर तरफ पुलिस का पहरा था और बेखौफ बदमाशों ने शहर के कोतवाली चौक पर दिन-दहाड़े ललन मुखिया से एक लाख रुपये लूट लिये। घटना को अंजाम देने के बाद बाइक सवार दोनों बदमाश मेन रोड से सकरी की ओर भाग निकला। कुछ ही देर में नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन बदमाशों का कोई सुराग नहीं मिला। जाकि इंटर की परीक्षा को लेकर शहर में जगह-जगह पुलिस की तैनाती थी। थानाध्यक्ष अरूण कुमार राय ने बताया कि मोहनपुर निवासी ललन मुखिया के बयान पर अज्ञात अपराधियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। ललन मुखिया घर बनाने के लिये रेडक्रास स्थित किसी बैंक के मेन ब्रांच से रूपये निकासी कर घर जा रहे थे। दोपहर करीब साढे तीन बजे कोतवाली चौक से करीब सौ मीटर पूरब एक दुकान में सामान लेने के लिये जैसे ही वह रूका बाइक सवार बदमाशों ने ललन के हाथ से रूपये भरा थैला झपट लिया और फिर वापस कोतवाली चौक होकर मेन रोड से सकरी की ओर भाग निकला। ललन ने कुछ दूरादमाशों का पीछा भी किया लेकिन सफलता नहीं मिला । जानकारी के अनुसार चालक हेलमेट लगाया था। घटना के बाद ललन रो पड़े उसका कहना था कि उसने किसी से कर्ज लेकर खाते पर राशि मंगाया था !लूटे गये थैला में रूपये के अलावा कई कागजात भी था !सवाल जिले के पुलिस अधीक्षक से है ,पिछले दिनो नगर मे जिस तरह झपटमार गिरोह सक्रिय है और थाना प्रभारी निष्क्रिय है ऐसे मे नगर थाना सवालों के घेरे मे है .क्राइम इंजीनियरिंग के वजाय सोशल इंजीनियरिंग पर काम करने वाले थाना प्रभारी से क्या लोगों को न्याय मिलेगा ?

Comments

Popular posts from this blog

कबड्डी टूर्नामेन्ट का होगा आयोजन :खेल

लव सेक्स और धोखा, भाजपा विधायक के भाई पर आरोप

मजनू मुक्त समाज बनाने में जुटा है हरलाखी विधानसभा : सामाजिक