madhubanimedia.com के खबर का असर,फायर ब्रिगेड कर्मचारियों पर कारन बताओ नोटिस हुआ जारी

न्यूज डेस्क पटना 
एक बार फिर madhubanimedia.com के खबर का असर दिखा है ! हम बात कर रहे हैं झंझारपुर अनुमंडल कार्यालय के पास घटी उस घटना कि जिसमे चाय की दुकान में लगी भीषण आग में झुलस कर बेलाराही वार्ड नo 15 निवासी 67 वर्षिय दिव्यांग गुदर कामत की मौत हो गया था । madhubanimedia.com ने लिखा था कि किस तरह घटना स्थल से महज कुछ कदम की दूरी पर स्थित फायर ब्रिगेड स्टेशन है और अग्निशमन कर्मी के मौजूद रहने के बावजूद भी आग पर काबू नही पाया जा सका कारण पूछे जाने पर दमकल कर्मियों ने बताया कि दमकल गाड़ी में पानी नहीं रहने के कारण आग पर काबू नहीं पाया जा सका ! madhubanimedia.com ने फायर ब्रिगेड कर्मी के कार्यशैली पर सवाल उठाया था और सरकारी सिस्टम को कठघरे मे खड़ा किया था ,हमने पूछा था आखिर सरकारी सिस्टम का क्या फायदा जब उसके मौजूदगी मे आम लोगों कि जान चली जाती है ?और झनझाड़पुर अनुमंडल पदाधिकरी ने हमारे सवाल कि गम्भीरता को समझते हुए फायर ब्रिगेड स्टेशन मे तैनात सभी आठ कर्मचारियों पर कारन बताओ नोटिस जारी किया है . अनुमंडल पदाधिकरी ने फायर स्टेशन मे तैनात कर्मचारियों से पूछा है कि अग्निशमन वाहन मे आपात सेवा के लिये 24 घंटा पानी रहना चाहिये लेकिन जब चाय कि दुकान मे आग लगी तो कोई भी कर्मी सक्रिय नहीँ था और किसी ने आग बुझाने सक्रियता नहीँ दिखाया आखिर क्यों ?

Comments

Popular posts from this blog

लव सेक्स और धोखा, भाजपा विधायक के भाई पर आरोप

कबड्डी टूर्नामेन्ट का होगा आयोजन :खेल

मजनू मुक्त समाज बनाने में जुटा है हरलाखी विधानसभा : सामाजिक