अंतरजिला गिरोह के आठ सदस्य गिरफ्तार,नेशनल हाइवे के क्राइम में था काफी सक्रीय
न्यूज़ डेस्क पटना
अंतरजिला बाइट लुटेरा गिरोह के आठ सदस्य गिरफ्तार मधुबनी दरभंगा समस्तीपुर सीतामढ़ी मुजफ्फरपुर समेत कई जिलों में इनके विरुद्ध मामला दर्ज है ! मधुबनी पुलिस ने आज नेशनल हाइवे पर क्राइम करने वाले एक बड़े गिरोह का पर्दाफास किया है ! गिरोह पर बिहार के कई जिलों में दर्जनों मामला दर्ज है ! यह गिरोह पिछले दिनों नेशनल हाइवे पर क्राइम में काफी सक्रीय था और कई घटनाओ को अंजाम दिया था ! गिरोह में एएसआई और चौकीदार का बेटा भी सम्मलित था ! गिरोह के सदस्य अपना नाम बदल कर एक दूसरे से परिचित थे जिस कारण पुलिस को एक सदस्य से दूसरे सदस्य तक की पहचान पाने में काफी समय लगा ! मधुबनी पुलिस अधीक्षक दीपक वरनवाल ने बताया की कुछ दिन पूर्व भैरव स्थान थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति को चाक़ू मारकर रूपया लूटपाट करने का प्रयास किया गया था ! मामले की जांच के लिए एएसपी निधि रानी के नेतृत्व में टीम गठित किया गया और जब मामला से पर्दा उठा तो एक बड़े गिरोह को पकड़ने में पुलिस ने सफलता पाया ! यह गिरोह राज्य के कई जिलों में सक्रीय था और घटना देने के बाद दरभंगा विश्वविधालय के स्टूडेंट कॉलोनी में सेल्टर लेता था ! इस गिरोह के लिए सुचना उपलब्ध कराने का काम करने वाला ऑटो ड्राइवर पूर्व में ही जेल जा चुका है ! पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त के पास से पांच लूट अथवा लूट में इस्तेमाल किया गया बाइक ,एक स्टील का डैगर ,सात मोबाइल ,एक अमेरिकी डॉलर ,एवं बंसल शुक्ला नाम से तीन आधार कार्ड जिसका नंबर एक है लेकिन दो पर जन्म तिथि अलग अलग है बरामद किया है ! पुलिस ने सभी अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है ! पुलिस अधीक्षक ने बताया की उम्मीद है इस गिरोह की गिरफ्तारी से क्राइम में कमी आएगी !
Comments
Post a Comment