यहाँ सिर्फ फोटो नहीं खिचाता है बल्कि झाड़ू भी चलता है क्योकि कलम चलाने वाला ने झाड़ू के लिए चला रखा है अभियान
केजरीवाल जी आप सावधान हो जाइये क्योकि मधुबनी के इस कलम चलाने वाला ने भी अपने हाथो में झाड़ू थाम लिया है और स्वक्षता अभियान चलाया हुआ है ! यह आदमी बाहरी स्वक्षता के साथ साथ अंदरूनी स्वक्षता पर भी विश्वास करता है और भरस्टाचार का विरोधी है ! खैर खबर पर लौटते है ! स्वक्षता अभियान का जिक्र होते ही फोटो सेशन याद आने लगता है ! नेताजी आये एक साफ़ सुथरी जगह पर नए नवेले झाड़ू को हाथ में पकड़ा, दो चार फोटो खिचाये और चलते बने ! लेकिन इस मिथ्या को तोड़ते हुए जयनगर के इस पदाधिकारी ने सम्पूर्ण स्वक्षता अभियान का मतलब ही बदल दिया और अभियान को आंदोलन में तब्दील कर दिया है ! मधुबनी जिला के नेपाल सीमा से सटे जयनगर अनुमंडल में पदस्थापित अवर निर्वाची पदाधिकारी कुमुद रंजन ने स्वक्षता के लिए एक अभियान चलाया है जो यहाँ आंदोलन का रूप ले चुका है ! वे प्रत्येक रविवार को स्वक्षता कार्यक्रम को संचालित करते है और इस दौरान वे खुद और सैकड़ो शहर वासी के साथ नाला और कचरे के ढेर की सफाई करते है ! वे प्रत्येक दरवाजे को खटखटाते है और लोगो से घर के आगे कचरा नहीं फैकने की अपील भी करते है ! इस अभियान में उनके साथ जयनगर अनुमंडल पदाधिकारी ,अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, प्रखंड विकाश पदाधिकारी ,SSB ड्युप्टी कमांडेंट, प्रखंड प्रमुख,प्रमुख पार्षद ,उप पार्षद शामिल है ! इस कार्यक्रम से इतर कुमुद ने एक और कार्यक्रम को संचालित किया है जिसके तहत निजी लोगो के दान से जयनगर अस्पताल के सौंदर्यीकरण का कार्य किया गया है ! उन्होंने अस्पताल परिसर का बाउंडीवाल ,अस्पताल का बेड ,परिसर में पौधारोपण जैसे कार्यो को जनसहयोग से किया है !
Comments
Post a Comment