सफल रही 15 किलोमीटर का मानव शृंखला :अंधराठाढ़ी

विंदेस्वर चौधरी :अंधराठाढ़ी
मधुबनी जिले के अंधराठाढ़ी मे बनी 15 किलोमीटर की मानव श्रृंखला पूर्णतया सफल रही . बाल विवाह और दहेज उन्मूलन के पक्ष में रविवार को प्रखंड वासियों ने 15 किलोमीटर की मानव श्रृंखला बनाई। प्रखंड परिक्षेत्र के पश्चिमी सीमा सिंगियोंन से लेकर पूर्वी दक्षिणी सीमा डुमरियाही गांव तक लोग तय समय पर कतार में लग गए थे। मुखिया महासंघ, वार्ड सदस्य महासंघ, टोला सेवक तालीमी मरकज संघ, शिक्षक, छात्र, जन वितरण प्रणाली विक्रेता महासंघ के सदस्यों के अलावे पंचायत प्रतिनिधि, राजनीतिक सामाजिक कार्यकर्ता, आशा, ममता, आंगनबाड़ी सेविका सहायकों के साथ साथ आम लोग भी कतार में लगे हुए थे !
मानव श्रृंखला को लेकर पूरा प्रशासनिक अमला, स्वास्थ्य कर्मी और पुलिस पूरी तरह मुस्तैद रही । प्रखंड विकास पदाधिकारी आलोक कुमार शर्मा ने मानव श्रृंखला की सफलता का श्रेय आम जनता, जीविका, साक्षर भारत मिशन, मुखिया संघ, वार्ड सदस्य संघ, जनवितरण प्रणाली संघ के साथ-साथ सामाजिक राजनीतिके लोगों को दिया है।

Comments

Popular posts from this blog

कबड्डी टूर्नामेन्ट का होगा आयोजन :खेल

लव सेक्स और धोखा, भाजपा विधायक के भाई पर आरोप

मजनू मुक्त समाज बनाने में जुटा है हरलाखी विधानसभा : सामाजिक