अपराधियों का तांडव,कच्छा बनियान गैंग ने थाना प्रभारी पर बम से किया हमला, बाल बाल बचे

न्यूज़ डेस्क, पटना 
देर रात मधुबनी जिले के लौकहा बाजार में भीषण डकैती का मामला प्रकाश में आया है ! डकैतो के हमला में थाना प्रभारी एवं चौकीदार बाल बाल बच गए इस हमले में चौकीदार ने साहस का परिचय दिया और हमलावर अपराधी के सर पर वार कर दिया जिसके कारण अपराधी ने दुबारा हमला करने का साहस नहीं किया ! मामला लौकहा थाना क्षेत्र के मुख्य बाजार का है ! थाना प्रभारी को सुचना मिला की किराना व्यवसायी राकेश कुमार सिंह के घर में कुछ अपराधी घुस गए है और डकैती कर रहे है ! सुचना मिलने के बाद थाना प्रभारी एवं चौकीदार बाइक से घटनास्थल की ओर निकल गए ! अपराधियों को जैसे ही पुलिस आने का भनक लगा अपराधियों ने थाना प्रभारी के ऊपर बम फेंक दिया, बम थाना प्रभारी से कुछ दुरी पर गिरा और फट गया हालांकि बम फटने से किसी को कोई चोट नहीं आया लेकिन अपराधी इस दहसत के बाद घर से जेवर और नगद लेकर भागने में कामयाब रहे ! इस हमले में चौकीदार ने बहादुरी का परिचय दिया और हमलावर अपराधी पर डंडा से प्रहार कर दिया जिससे अपराधी का सर फट गया और वह दुबारा हमला करने के वजाय भाग खड़ा हुआ ! गृह स्वामी के मुताबिक़ करीब साठ हजार रूपये नगद सहित एक लाख पचहत्तर हजार के जेवरात पर अपराधियों ने हाथ साफ़ किया है ! घटना में अपराधियों को ठण्ड और कोहरा का फायदा मिला और भागने में कामयाब रहे दरअसल इनदिनों जिले में काफी ठण्ड और कोहरा पसरा हुआ है जिसका अपराधियों को भरपूर फायदा उठाया ! फिलहाल फुलपरास डीएसपी उमेश्वर चौधरी सहित स्थानीय थाना पुलिस घटना स्थल पर कैम्प कर रही है ! गृह स्वामी के अनुसार एक दर्जन से अधिक के संख्या में अपराधी आये और लूटपाट करने लगे ! घर में मौजूद गुड़िया ने बताया की वे लोग दीवाल कूदकर घर में घुसे और मेरे माँ के साथ मारपीट करने लगे जिसके बाद हमने जीजाजी को फोन किया तो उन्होंने थाना को फोन किया ! करीब आधा घंटा बाद पुलिस आयी उस वक्त अपराधी घर के आँगन में थे और उनलोगो ने थाना प्रभारी पर बम फेंक दिया ! इसपर चौकीदार ने अपराधी के सर पर लाठी से वार किया जिससे उसका सर फट गया और वह चौकीदार के मुँह पर टोपी फेंकर भाग गया ! उन्होंने घर के आलमारी को तोड़कर सभी जेवरात एवं नगद लूट लिया है ! मधुबनी पुलिस अधीक्षक दीपक वरनवाल ने बताया की अपराधी कच्छा बनियान पहनकर आये हुए थे ,नेपाल समेत अन्य गैंग का होने का आशंका है ! हम सभी पहलुओं पर जांच कर रहे है अपराधियों का जल्द ही गिरफ्तारी किया जाएगा !

Post a Comment

0 Comments