कॉपरेटिव चुनाव में अध्यक्ष पद के दावेदार नवेन्दु झा का नामांकन हुआ रद्द


बीजे बिकास, मधुबनी : रहिका सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड मधुबनी के निदेशक मंडल चुनाव में अध्यक्ष पद के उम्मीदवार व निवर्तमान चेयरमैन नवेन्दु झा का नामांकन रद्द हो गया है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार श्री झा पर 44 लाख रुपये गबन का मामला पटना उच्च न्यायालय में चल रहा है, जिसको नामांकन रद्द करने का मुख्य आधार माना गया है. इनके नामांकन पत्र रद्द होने से अब अध्यक्ष पद के दो उम्मीदवार मैदान में रह गए है, वहीं जिले में राजनीतिक सरगर्मी फिर से एक बार तेज हो गई है. नवेन्दु झा के नामांकन रद्द होने के बाद अब मैदान में बचे पिछले चुनाव का रनर रहे फुलपरास पंचायत पैक्स अध्यक्ष ब्रह्मानंद यादव एवं सूरज कांत ठाकुर शामिल है. 

वहीं नामांकन रद्द होने के बाद निवर्तमान चेयरमैन नवेन्दु झा ने बताया है कि इसके खिलाफ वह हाइकोर्ट जाएंगे.

उधर सदर एसडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी सुनील कुमार ने नामांकन रद्द होने की पुष्टि करते हुए बताया कि चेयरमैन पर 44 लाख रुपये गबन का आरोप है.

Post a Comment

0 Comments