27 शिक्षक का हुआ अबैध बहाली msu ने जांच का किया मांग


शिक्षा विभाग के का सबसे बड़े धांधली का मामला प्रकाश में आया है ! इस धांधली को प्रकाश में लाने वाला संगठन मिथिला स्टूडेंट यूनियन है ! संगठन आज मधुबनी के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी से मिलकर इस धांधली का पर्दाफास करने का आग्रह किया है ! यूनियन ने प्रेस रिलीज के माध्यम से बताया है की हरलाखी प्रखंड में 27 शिक्षकों का फर्जी तरीके से नियोजन किया गया है जिनके नाम एवं कागजात पूर्व में ही जिला शिक्षा पदाधिकारी को सौंपा जा चुका है ! यूनियन ने बताया की एक बार पुनः प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने मामले का जांच के लिए सात दिनों का वक्त माँगा है ! यूनियन के जिला अध्यक्ष राघवेंद्र रमन ने बताया हमने महीनों पूर्व विभाग को मामले की जानकारी देते हुए सभी कागजात जिला शिक्षा पदाधिकारी के समक्ष सौंप दिया था परन्तु अभी तक इस मामले किसी प्रकार कारवाई नहीं किया गया है ! जबकि विभाग ने 27/05/2017 को अपने पत्रांक संख्या 2135 के द्धारा निर्देश दिया था की मामले का बिंदुवार जांच किया जाय ! लेकिन लगता है विभाग को इस पत्र का कोई अहमियत समझ में नहीं आया इसलिए इसपर आगे कीसी प्रकार का जांच रिपोर्ट नहीं सौंपा गया ! वहीं यूनियन के हरलाखी प्रखंड अध्यक्ष मनीष सिंह ने बताया अगर सात दिनों में कारवाई नहीं किया गया तो संगठन चरणबद्ध आंदोलन करेगा ! मामले की जानकारी के लिए madhubanimedia.com की टीम ने मधुबनी जिला शिक्षा पदाधिकारी के सरकारी मोबाइल नंबर 8544411569 पर संपर्क करने का प्रयत्न किया लेकिन जिला शिक्षा पदाधिकारी ने मोबाइल रिसीव करना मुनासिब नहीं समझा ! 

Post a Comment

0 Comments