मध्याहन के लिए बच्चे ही नहीं शिक्षक भी पहुंचते है स्कूल


नीरज कुमार सिंह ,पिंटू 
बिहार में आजकल घोटालो का बहार है !जिसको मौक़ा मिलता है बस लूटने में व्यस्त हो जाते है ! इस लूटमार में एक दो अधिकारी नेता ईमानदार मिल भी जाते है तो बेचारा का सिस्टम से जूझते हुए वक्त गुजर जाता है ! कुछ इसी तरह के घोटाले में आजकल विधालय भी शामिल हो गया है ! दरअसल विधालय में बच्चे MDM खाने पहुंचते है और गुरूजी उस MDM में अपना हिस्सा वसूलने पहुँचते है ! कई स्कूल के प्रधानाध्यापक का कहना है की बच्चे सिर्फ मध्याहन भोजन के लिए स्कूल पहुंचते है और इसी बात का फायदा उठा कर कुछ स्कूलों के गुरूजी बच्चों के गलत उपस्थिति बनाकर उनमे अपना हिस्सा निकालने में लगे हुए है ! ताजा मामला राज्यकीय कृत आदर्श राजपूत समाज मध्यविद्यालय मधेपुर संकुल विधालय का है ! विधालय में कुल 872 बच्चे है जबकि स्कूल के रजिस्टर में आज 362 बच्चों का उपस्थिति दर्ज मिला ! स्कूल में 20 शिक्षक नियोजित है जिसमे 13 शिक्षक उपस्थित थे चार शिक्षक का खाली CL मौजूद था और एक शिक्षक विशेष कार्यो से बाहर गए हुए थे ! 

मधुबनी मीडिया की खबरों के लिए पेज Like करें.


दरअसल madhubanimedia.com टीम जब स्कूल में पहुंचा तो वहा मध्याहन भोजन के लिए बच्चे बैठे हुए थे ! संख्या महज दो दर्जन के करीब था ! जमीन पर बच्चे भोजन कर रहे थे बैठने वाली जगह के चारो ओर गंदगी फैला हुआ था ! अब सवाल बड़ा है आखिर तीन सौ बासठ बच्चे का हाजरी बनाने वाला स्कूल में दो दर्जन बच्चा ही क्यों मौजूद थे ! हमने जब इस संबंध में स्कूल के प्रधानाध्यापक मोहन झा से बात किया तो उनका गला सूखने लगा और चेहरा जुबान का साथ देना बंद कर दिया प्रधानाध्यापक ने किसी तरह से बताया की 20 शिक्षकों में तेरह शिक्षक मौजूद है जबकि चार CL पर है ! वही बच्चों की कम उपस्थिति पर बोले बच्चे घर चले गए होंगे ?लेकिन जब हमने पूछा मध्याहन स्कूल में बनता है तो बच्चे घर क्यों भाग गए इस बार उनको जबाब देने के लिए कोई शब्द नहीं थे और बगले झाँकने लगे !

Comments

Popular posts from this blog

लव सेक्स और धोखा, भाजपा विधायक के भाई पर आरोप

कबड्डी टूर्नामेन्ट का होगा आयोजन :खेल

मजनू मुक्त समाज बनाने में जुटा है हरलाखी विधानसभा : सामाजिक