गोलीबारी में किशोर घायल


इधर मधुबनी में लौकही थाना प्रभारी फोटो खिचाते रहे और उधर दो पक्षो के बीच मारपीट की घटना में गोली चलने से एक किशोर नितेश कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गया। गोली युवक के पेट मे लगी और वह बेहोश होकर गिर गया। घायल किशोर को स्थानीय लोगो के सहयोग से इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र निर्मली में भर्ती कराया गया। जहां प्राथमिक उपचार करने उपरांत गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों के द्धारा डीएमसीएच रेफर कर दिया गया है। घटना मधुबनी जिले के लौकही थाना क्षेत्र अंतर्गत बाजूवन गांव की है। इधर घटना को लेकर जख्मी युवक के पिता तारानंद राउत ने बताया कि जमीनी विवाद को लेकर दो गुटों के बीच आपस में लडाई हो रही थी, इसी बीच फायरिंग हुई और गोली मेरे पुत्र के पेट में जा लगी। बताया गया कि किशोर मारपीट की घटना को देखने गया था, इसी दौरान फायरिंग हुई और किशोर के पेट में गोली लग गई। फिलहाल किशोर की हालत गंभीर है ! टीम के तकनिकी कारण वस पुलिस का प्रतिक्रिया नहीं मिल पाया है !

Comments

Popular posts from this blog

लव सेक्स और धोखा, भाजपा विधायक के भाई पर आरोप

कबड्डी टूर्नामेन्ट का होगा आयोजन :खेल

मजनू मुक्त समाज बनाने में जुटा है हरलाखी विधानसभा : सामाजिक