बालिका गृह से फिर गायब हुई बच्चियां


मधुबनी बालिका गृह से दो बच्ची लापता एक बच्ची दिल्ली की वही दूसरी दरभंगा की रहने वाली है !

मधुबनी बालिका गृह से दो बच्ची लापता है। इसमें एक बच्ची दिल्ली की रहने वाली बतायी जा रही है वही दूसरी, दरभंगा की रहने वाली है। बालिका गृह के अधीक्षक की शिकायत पर नगर थाने पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है। घटना 25 दिसंबर के देर रात का बताया जा रहा है। लेकिन बालिका गृह प्रशासन ने गुरुवार को नगर थाने में एफआईआर दर्ज कराया है जिसके बाद मामला खुलकर सामने आया है ! 
 नगर थाना अध्यक्ष अरुण कुमार राय ने बताया कि पुलिस अनुसंधान कर रही है। दोनों बच्ची की तलाश हर स्तर पर किया जा रहा है। बालिका गृह अधीक्षक ने पुलिस को बताया कि 25 दिसंबर 2017 की देर रात करीब तीन  बजे गृह माता  पुष्पा ने सूचना दी कि दो बच्चियां बच्चियां दरवाजा तोड़कर भाग गई।  जिसमें एक दिल्ली  चक्करपुर इलाके की रहने वाली है और उसकी उम्र  15 वर्ष है ,वहीं दूसरी बच्ची 13 वर्ष की है और वह दरभंगा जिले की घनश्यामपुर थानाक्षेत्र की रहने वाली है। एफआईआर दर्ज कराने में  देरी  करने पर बालिका गृह प्रशासन ने पुलिस को सफाई दी है कि वह अपने स्तर से खोजबीन में असफल होने पर यहां मामला दर्ज कराया है !अधीक्षक ने बताया कि लापता होने की सूचना पर शहर के रेलवे स्टेशन,  बस स्टैंड आदि जगहों पर बच्ची की खोज की गई लेकिन सफलता नहीं मिली ! जिसके बाद वह यहा पहुँचे है ! हालांकि संस्थान का रवैया सवालों के घेरे मे खड़ा है !सवाल है आखिर थाना को संस्था ने इतनी देरी से क्यों सूचना दिया है ? सवाल यह भी है की संस्थान से लगातार बच्चियों के गायब होने की शिकायत मिल रही है वावजूद सुरक्षा के कोई इंतजाम क्यों नहीँ किये जा रहे है ?

Post a Comment

0 Comments