इस वर्ष हत्या लूट डकैती घटा जबकि अपहरण रंगदारी के मामले बढे है


पिछले साल की तुलना में मधुबनी में हत्या डकैती लूट के मामले घट गए है जबकि अपहरण की घटना में बढ़ोतरी हुई है ! पिछले दस वर्षो की तुलना में इस बार सबसे कम हत्या का मामला प्रकाश में आया है ! पिछले वर्ष 72 हत्या के मामले सामने आये थे जबकि इस वर्ष 56 ह्त्या के मामले दर्ज किये गए है !बलात्कार की घटना पिछले वर्ष 59 थे जबकि इस वर्ष 42 मामले दर्ज किये गए है ! डकैती की घटना पिछले दस वर्षो की तुलना में सबसे कम दर्ज हुए है ! पिछले वर्ष 12 डकैती के मामले सामने आये थे जबकि इस वर्ष तीन गृह डकैती समेत 09 मामले दर्ज किये गए है ! पिछले वर्ष 41 लूट कांड के मुकाबले इस वर्ष 30 लूट के मामले दर्ज किये गए है ! पिछले वर्ष की तुलना में रंगदारी के कुछ मामले अधिक दर्ज किये गए है ! पिछले वर्ष 17 रंगदारी के मामले दर्ज किये गए थे जबकि इस वर्ष 20 मामले दर्ज किये गए है !हलाकि इन केसों में अधिकतर केस रंजीत महतो के ऊपर दर्ज किये गए थे जिसका मौत पुलिस एनकाउंटर हो चुका है ! और उसके मौत के बाद नए रंगदारी के मामले नहीं दर्ज किये गए है ! अपहरण की घटना में बढ़ोतरी हुआ है ! पिछले वर्ष 183 मामले प्रकाश में आये थे जबकि इस वर्ष 205 मामले दर्ज किये गए है ! इस मामले में मधुबनी पुलिस अधीक्षक दीपक वरनवाल ने बताया चुकी पहले गुमसुदगी मामले में सनहा दर्ज किये जाते थे जबकि अब सुप्रीम कोर्ट ने निर्देश दिए है की गुमसुदगी मामले में भी अपहरण का मामला दर्ज किया जाय साथ ही हर महीने शादी से 20 अपहरण का मामला दर्ज किया जाता है ! गृह भेदन के मामले घटे है ! पिछले वर्ष 137 मामले दर्ज किये गए थे वही इस वर्ष 120 मामले दर्ज किये गए है !चोरी के मामले भी घटे है पिछले वर्ष 408 मामले दर्ज किये गए थे जबकि इस वर्ष 366 मामले दर्ज किये गए है ! दंगा के मामले में इजाफा हुआ है !

Post a Comment

0 Comments