एटीएम तोड़कर लूट लिए लाखों रूपये ,पुलिस को एटीएम में रूपये होने की नहीं है जानकारी

सत्य नारायण सिंह :खुटौना 
हमारे यहाँ एक कहावत है चोर के लेल ताला और बेईमान के लेल कवाला  यानी चोर के लिए कोई भी ताला मायने नहीं रहता है और वह चोरी करने पर आ जाए तो किसी भी ताला को तोड़ देगा और इसी तरह बेईमान कभी भी किसी के जमीन का केवाला यानी रजिस्ट्री करा लेगा ! कुछ इसी तरह का मामला है देर रात का जहा भारतीय स्टेट बैंक के एक एटीएम को तोड़कर चोरों ने लाखों रूपये लूट लिए है ! एटीएम की सुरक्षा तो आपको पता ही होगा डिजिटल लॉकर CCTV की निगरानी बाबजूद चोरों ने घटना को अंजाम दे दिया है ! मामला खुटौना थाना क्षेत्र के मुख्य बाजार का है और कुछ ही कदम की दुरी पर थाना भी है ! स्थानीय लोगों ने बताया की एटीएम में लाखो रूपये लोड किये गए थे जिसे चोरों ने देर रात एटीएम तोड़कर लूट लिए है ! इस एटीएम के मेंटेनेंस का काम एक निजी कम्पनी करता था ! एटीएम में कितने रूपये थे फिलहाल अभी इस बात की जानकारी नहीं मिला है ! लेकिन पुलिस को एटीएम टूटने की सुचना मिलने के बाद मौके पर चौकीदार का न्युक्ति कर दिया गया है ! हलाकि पुलिस को अभी तक रूपये संबंधित कोई जानकारी नहीं है और उनका कहना है एटीएम में रूपये थे या नहीं इस बात की उन्हें जानकारी नहीं है !

Post a Comment

0 Comments