मधुबनी मीडिया का खबर का असर थाना प्रभारी हुए सस्पेंड


सत्यनारायण सिंह :खुटौना 
एक बार फिर दिखा मधुबनी मीडिया का असर खुटौना थाना प्रभारी रामचंद्र मंडल हुए सस्पेंड ! थाना प्रभारी के लापरवाही को हमने प्रमुखता से लिखा था जिसे मधुबनी पुलिस अधीक्षक दीपक वरनवाल ने मामले को गंभीरता से लिया और त्वरित कारवाई करते हुए थाना प्रभारी को सस्पेंड कर दिया है ! दरअसल 18 नबम्बर को थाना प्रभारी के लापरवाही से रेपिस्ट शिक्षक फरार हो गया था .
आज एक बार फिर व्यवसायी के घर हुए लूटपाट मामले में भी थाना प्रभारी को मामले की जानकारी देर से मिला और इस दौरान अपराधीयों ने पांच घंटे तक घर में लूटपाट की घटना को अंजाम दिया था ! मामले की पुष्टि करते हुए मधुबनी पुलिस अधीक्षक दीपक वरनवाल ने बताया की थाना प्रभारी ने छात्रा से शोषण मामला में गंभीरता से नहीं लिया और आरोपी फरार हो गया साथ ही आज के मामले में भी थाना प्रभारी का रबैया सुस्त था इसलिए तत्काल थाना प्रभारी रामचंद्र मंडल को सस्पेंड कर दिया गया है ! हम बता दे की मधुबनी मीडिया ने दोनों ही खबर को प्रमुखता से दिखाया था !

Comments

Popular posts from this blog

कबड्डी टूर्नामेन्ट का होगा आयोजन :खेल

लव सेक्स और धोखा, भाजपा विधायक के भाई पर आरोप

मजनू मुक्त समाज बनाने में जुटा है हरलाखी विधानसभा : सामाजिक