बाइक सवार अपराधियों ने पेट्रोल पम्प मालिक पुत्र को मारी गोली स्थिति गंभीर पी एम सी एच में भर्ती


राहुल कुमार झा 
बाइक सवार अपराधियों ने पेट्रोल पम्प मालिक जवाहर प्रधान के पुत्र रंजन प्रधान उर्फ़ विक्की को गोली मारकर हत्या का प्रयास किया है जिसे गंभीर अवस्था में पी एम सी एच रेफर कर दिया गया है ! मामला बेनीपट्टी थाना क्षेत्र के लोहिया चौक का है ! रंजन प्रधान उर्फ़ विक्की को अपराधियों ने पेट्रोल पम्प से लौटकर अपने घर में प्रवेश करने के क्रम में गोली मारकर ह्त्या का प्रयास किया है ! अपराधी घर के पास पूर्व से ही घात लगाकर बैठे हुए थे जैसे ही रंजन घर में प्रवेश करने लगा अपराधियों ने ताबरतोड़ दो गोली चला दिया ! इस गोलीबारी में एक गोली रंजन के कमर में लगी है जबकि दुसरा गोली मकान के दीवाल से टकरा गया ! प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार अपराधी गोली मारने के बाद पैदल झाड़ियों के रास्ते निकल कर भाग गए ! घटना की जानकारी मिलते ही बेनीपट्टी थाना प्रभारी हरेराम साह ,बेनीपट्टी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पुष्कर कुमार ,मधुबनी पुलिस अधीक्षक दीपक वरनवाल घटनास्थल पर पहुंच कर मामले का जांच में जुट गए है ! मधुबनी पुलिस अधीक्षक ने बताया की मामले का जल्द ही उद्भेदन कर लिया जाएगा ! कुछ लोगों से आपसी दुश्मनी का बात भी सामने आ रही है ! अपराधियों का इरादा लूटपाट का नहीं था वे ह्त्या के नियत से आये हुए थे ! फिलहाल युवक का हालत खतरे से बाहर बताया जा रहा है !

Comments

Popular posts from this blog

लव सेक्स और धोखा, भाजपा विधायक के भाई पर आरोप

कबड्डी टूर्नामेन्ट का होगा आयोजन :खेल

मजनू मुक्त समाज बनाने में जुटा है हरलाखी विधानसभा : सामाजिक