बहत्तर लाख का घोटालेवाज कार्यपालक सहायक गिरफ्तार


बहत्तर लाख के गवन का आरोपी कार्यपालक सहायक बबलू कुमार गिरफ्तार 2016 से था फरार मामला बासोपट्टी थाना क्षेत्र का है ! आरोप है बबलू कुमार नाम के इस कार्यपालक सहायक ने एस एफ सी का बहत्तर लाख रूपये का धान बेच दिया और रूपये लेकर फरार हो गया ! कार्यपालक सहायक का कार्य धान क्रय में प्रखंड पदाधिकारी को सहायता करना था और इस सहायता का इसने गलत इस्तेमाल करते हुए किसानों का पैसा गवन कर लिया , सायद यह घोटाला और लंबा चलता और पैसे गवन होते लेकिन तत्कालीन मधुबनी जिलापाधिकारी ने मामले को गंभीरता से लिया और जांच में पाया की धान खरीद में भारी पैमाने पर गड़बड़ी किया जा रहा है इसलिए संबंधित पदाधिकारी को मामला दर्ज कराने का आदेश दिया ! और जब मामला दर्ज हुआ तो कई घोटालेवाज सामने आये जिले के कई थानों में मामला दर्ज किया गया !अब सभी मामलो में धीरे धीरे खुलासा हो रहा है ! इन खुलासे में सामने आया की सिस्टम के आदमी ही सिस्टम को खोखला करने में जुटे है और एक बड़ा राशि का बंदर बांट किया जा रहा है ! पुलिस जांच में कई पदाधिकारी और पैक्स अध्यक्ष का नाम सामने आया और आखिरकार पूरा मामला का उद्भेदन हुआ ! कई सम्बंधित प्रखंड पदाधिकारी पेक्स अध्यक्ष मामले में संलिप्त मिले ! मामले को अनुसंधान में पुलिस के सामने कई चुनौती सामने आयी लेकिन पुलिस ने हिम्मत दिखाते हुए आखिरकार नतीजा निकाल ही लिया ! मामले की जांच में पुलिस को तीन से चार विभाग का चक्कर काटना पड़ा और इस दौरान मामले को सुलझाने में एक वर्ष से अधिक समय भी लग गया ! मामला वर्ष 2016 में बासोपट्टी थाना में मामला दर्ज किया गया था जिसका आज पुलिस ने पटाछेप कर दिया ! हालांकि धान घोटाले में कई और मामले दर्ज है जो विभिन्न थानों में है ! घोटालेवाज अपराधी बेख़ौफ़ घूम रहे है परन्तु मधुबनी पुलिस अधीक्षक दीपक वरनवाल ने बताया कोई भी अपराधी कानून की पकड़ से नहीं छूटेंगे !

Post a Comment

0 Comments