पिता के बारहवीं के दिन पुत्र का उठा अर्थी

रंजीत कुमार मिश्रा :हरलाखी 
हरलाखी थाना के गंगौर गांव में एक दिल दहलाने वाली घटना प्रकाश में आया है ! इसी गांव के छोटेलाल यादव नाम के व्यक्ति का मौत बिजली के करंट से हो गया है ! दुःख इस बात का है की युवक का पिता का मृत्यु महज बारह दिन पूर्व हुआ था और युवक आज अपने पिता के इच्छा अनुसार श्राद्ध कर्म ख़त्म करके तेरहवीं पर भंडार का आयोजन में लगा हुआ था कि अचानक विजली के तार के चपेट में आ गया और घटना स्थल पर ही युवक का मौत हो गया है ! हलाकि बाद में स्थानीय लोग मोटरसाइकल पर मृत युवक को अस्पताल दिखाने गए लेकिन तबतक काफी देर हो चुका था !घटना की सुचना मिलने पर सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण एकत्रित हो गए लोग यह सोच कर भावुक हो रहे थे की अब युवक के परिवार को कौन संभालेगा ! युवक अपने पीछे माता, पत्नी समेत 7 संतान को छोड़ गया है ! भीड़ में लोग आहे भर रहे थे और ऊपर वाले को कोसते हुए बोल रहे थे हे भगवान आपको दया नहीं आया !मृतक की पत्नी को दहारे मार कर रोते विलखते देख कई महिलाये भी वेहोश हो रही थी किसी में इतनी हिम्मत नहीं थी की उसको ढाढस बंधाये ! जानकारी दे कि घटना के दिन मृत युवक के पिता का तेरहवीं था, और अपने पिता के अंतिम इच्छा अनुसार भंडारा के आयोजन का तैयारी कर रहा था !

Comments

Popular posts from this blog

लव सेक्स और धोखा, भाजपा विधायक के भाई पर आरोप

कबड्डी टूर्नामेन्ट का होगा आयोजन :खेल

मजनू मुक्त समाज बनाने में जुटा है हरलाखी विधानसभा : सामाजिक