इंटरनेशनल बैठक

आज भारत-नेपाल संयुक्त समिति की बैठक  जनकपुरधाम स्थित एक निजी होटल के सभागार में किया गया ! इस बैठक में भारत एवं नेपाल के कई पदाधिकारी ने भाग लिया ! बैठक में नेपाल की ओर से दिलीप कुमार चापागाई,सीडीओ धनुषा नेतृत्व कर रहे थे जबकि भारत की ओर से मधुबनी जिलापाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक एवं पुलिस अधीक्षक दीपक वरनवाल शीर्ष पदाधिकारी के रूप में उपस्थित थे !  बैठक में 07.12.2017 को नेपाल में होनेवाले चुनाव के मद्देनजर विधि-व्यवस्था, बोर्डर सीलिंग, एवं असामाजिक तत्वो की गतिविधियों को रोकने हेतु चर्चा की गयी। उक्त बैठक में नेपाल की ओर से सीडीओ/एसपी, धनुषा,सिरहा,सप्तरी एवं महोत्तरी ने भाग लिए।जबकि भारत की ओर से श्री शीर्षत कपिल अशोक,जिला पदाधिकारी,मधुबनी श्री दीपक वरनवाल,आरक्षी अधीक्षक,मधुबनी के अतिरिक्त  अनुमंडल पदाधिकारी/अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बेनीपट्टी,जयनगर एवं फुलपरास के साथ-साथ एसएसबी जयनगर एवं राजनगर के सहायक समादेष्टा ने भाग लिए है ! बैठक में चुनाव के मद्देनजर 72 घण्टे पूर्व बॉर्डर सीलिंग करने पर निर्णय लिया गया। तथा मानव व्यापार,जाली नोट, नो-मेंस लैंड पर अतिक्रमण हटाने एवं क्षतिग्रस्त एवं गायब  बोर्डर पीलर का संयुक्त सत्यापन विषय पर भी चर्चा की गयी।

Post a Comment

0 Comments