सीमा पर बोतल शराब के साथ एक तस्कर गिरफ्तार


रंजीत :हरलाखी
हरलाखी थाना क्षेत्र के भारत-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी 48 वीं वाहिनी के गंगौर कैम्प अंतर्गत  फुलहर बीओपी के जवानों ने 60 बोतल नेपाली देशी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार तस्कर की पहचान खिरहर थाना क्षेत्र के सोनई गांव के मुस्ताक राइन के रूप में हुआ  है.जानकारी के अनुसार तस्कर नेपाल से शराब लेकर पीलर संख्या 289/5 के रास्ते भारतीय सीमा के अंदर प्रवेश कर चूका था ! जहां गश्ती कर रहे एएसआई बलवीर सिंह के नेतृत्व में जवानों ने तस्कर को शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया.जब्त शराब व तस्कर को हरलाखी पुलिस के हवाले कर दी गई है. हरलाखी थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि एसएसबी पदाधिकारी के लिखित आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया गया है.

Comments

Popular posts from this blog

कबड्डी टूर्नामेन्ट का होगा आयोजन :खेल

लव सेक्स और धोखा, भाजपा विधायक के भाई पर आरोप

मजनू मुक्त समाज बनाने में जुटा है हरलाखी विधानसभा : सामाजिक