छठ घाट सफाई के दौरान तालाब मे डूबने से बच्चे की मौत .मधुबनी

यह नगर परिषद है की सुधरने का नाम नहीं ले रहा है ! नगर परिषद के लापरवाही के कारण पहले तो लोग गंदगी से परेशान थे अब इस विभाग के लापरवाही की वजह से बच्चे मरने लगे है ! ताजा मामला में नगर परिषद की लापरवाही से तालाब में डूबकर एक बच्चे का मौत का मामला प्रकाश में आया है ! यह तालाब नगर परिषद कार्यालय के ठीक सामने है और गंदगी से भरा हुआ है ! हमने 23 अक्टूबर को इस तालाब से सम्बंधित खबर को प्रकाशित किया था ! हमने लिखा था की की तालाब में ना तो सुरक्षा का कोई इंतजामात किया गया है और ना ही साफ सफाई की व्यवस्था है ! मधुबनी के पुलिस अधीक्षक दीपक वरनवाल के द्वारा तालाब में बैरिकेटिंग के निर्देश के बाबजूद तालाब में कहीं भी बैरिकेटिंग नहीं किया गया है !उसी दिन मधुबनी के युवा जिला पदाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने भी कार्यपालक पदाधिकारी को कई निर्देश दिया था लेकिन सब निर्देश अनसुना रह गया !और इसी का नतीजा है की आज सुबह जब कुछ बच्चे तालाब का साफ़ सफाई कर रहे थे इसी दौरान एक बच्चे का पैर फिसल गया और गहरे पानी में चला गया ! स्थानीय लोगों की मदत से करीब पंद्रह मिनट बाद बच्चे को पानी से निकाला जा सका तबतक बच्चे का मौत हो चुका था ! मृत बच्चा रामचंद्र महतो का पुत्र सुजीत महतो बताया जा रहा है ! बच्चे का उम्र करीब ग्यारह वर्ष बताया जा रहा है ! परिजनों का मांग है की इस हादसे में लापरवाह व्यक्ति के ऊपर कड़ी से कड़ी कारवाई किया जाय ! छात्र संगठन मिथिला स्टूडेंट यूनियन ने मांग किया है की जबतक इस हादसे में दोषी पदाधिकारी पर कारवाई नहीं किया जाता है तबतक हम आंदोलन करते रहेंगे ! फिलहाल प्रशासन का कोई वरीय पदाधिकारी घटनास्थल पर नहीं पहुंचे है ! 

Post a Comment

0 Comments