अंधराठाढ़ी में ग्रामीणों ने पकड़ा कालाबाज़ारी का चावल


मधुबनी  बिन्देश्वर चौधरी 
अंधराठाढी के स्थानीय लोगो ने डुमरा चौक पर मंगलवार की सुबह कालाबाजारी के लिए ले जा रहे सरकारी खाद्यान से लदे एक पिकअप को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया है ! लोगों ने इसकी सूचना उच्चाधिकारियों को भी दी है ! खाद्यान को स्थानीय डीलर के जिम्मे रखते हुए हुए पिकअप को भी पुलिस ने जब्त कर दिया है। स्थानीय लोगो के अनुसार जप्त किया गया 65 बोरी चावल कालाबाज़ारी के लिए इकट्ठा किया जा रहा था। 
मामला - डुमरा गांव का है यहाँ के स्थानीय ग्रामीणों ने मंगलवार की सुबह एक अनजान पिकअप पर सरकारी चावल को देखकर सक हुआ और पूछताछ करने पर टालमटोल करने लगा ! लोगो ने जब कागजात का जांच करना चाहा तो उसके पास किसी प्रकार का कागजात नहीं मिला !जिसके बाद लोगो ने स्थानीय प्रशासन को इस बात की सुचना दिया ! सूचना पाकर प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी जैनेन्द्र कुमार रुद्रपुर थाना के कपिलदेव सिंह के साथ मौके पर पहुॅचे। पुछताछ करने पर पता चला की  कि यह चावल किसी व्यापारी का है जो सरकारी खाद्यान खरीदकर उसे उंचे दामो पर खुले बाजार में बेचता है। पूछताछ करने पर ये भी पता चला की ये व्यपारी पहले काम दामों पर कालाबजारी अनाज इकठ्ठा करते है फिर बाद में उन चावलों को ऊँचे दामों में बेचते है !मौके पर उपस्थित पदाधिकारी जैनेन्द्र कुमार ने बताया की मामले की अच्छी तरीके से छानबीन की जायेगी और दोषियो को बक्क्षा नही जायेगा उन्होंने बताया कि मामले की जांच कर अज्ञात लोगों के खिलाफ रुद्रपुर थाना में एक मामला दर्ज किया गया है। पकडे गये अनाज को जब्त कर लिया गया है और जॉच पडताल चल रही है।

Comments

Popular posts from this blog

लव सेक्स और धोखा, भाजपा विधायक के भाई पर आरोप

कबड्डी टूर्नामेन्ट का होगा आयोजन :खेल

मजनू मुक्त समाज बनाने में जुटा है हरलाखी विधानसभा : सामाजिक