कहीं अपहरण तो कहीं तस्कर गिरफ्तार :हरलाखी एवं आसपास


हथियार के बल पर नावालिग लड़की का अपहरण: प्राथमिकी दर्ज :क्राइम 
रंजीत मिश्रा :हरलाखी 
खिरहर थाना क्षेत्र के खिरहर गांव में एक 15 वर्षीय लड़की को हथियार के बल पर घर से अपहरण करने का मामला प्रकाश में आया है ! मामले को लेकर अपहृत लड़की के पिता ने खिरहर थाना में लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाया है ! दिए गए आवेदन में पीड़ित ने लिखा है गांव के  ही मो. अजीबुल, मो. शकील, मो. हारून सहित पांच लोगो ने घटना को अंजाम दिया है ! उन्होंने अपने आबेदन में लिखा है घटना रात करीब ग्यारह बजे की है देर रात मेरे घर के सामने एक टेंपू रुका और उसमे से सभी आरोपी उतरकर घर में घुस गए और हथियार दिखा कर जबरन मेरे लड़की को अगवा कर ले गए है ! आवेदन में अपहृत लड़की के पिता ने यह आशंका व्यक्त की है  उनके लड़की को गलत व्यवसाय के लिए बेच न दिया जाय ! इस बाबत पूछे जाने पर  खिरहर थानाध्यक्ष शैलेश कुमार झा ने बताया कि लड़की के पिता के द्धारा दिए आवेदन के आधार पर उपरोक्त सभी आरोपी के विरुद्ध थाना कांड संख्या 51/17 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर लड़की के बारामदगी के लिए छापेमारी की जा रही है.

तीन महीने से पुलिस को चकमा दे रहे शराब कारोबारी चढ़ा पुलिस के हथ्थे।

हरलाखी थाना पुलिस को चार महीनों से जिस शराब कारोबारी का तलाश था आखिरकार वह पुलिस के हथ्थे चढ़ ही गया ! रविवार की देर रात पुलिस ने शराब कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया है ! गिरफ्तार कारोबारी की पहचान प्रमोद यादव के रूप में की गई है जो हुर्राही गांव का रहने वाला है ! इस सम्बन्ध में  जानकारी देते हुये थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि गिरफ्तार प्रमोद यादव पर शराब कारोबार के कई मामले दर्ज है !  उन्होंने यह भी बताया कि पुलिस को लम्बे समय से इस कारोबारी की तलाश थी ! कारोबारी के द्धारा पुरे प्रखंड में शराब सप्लाई का काम किया जा रहा था. इसकी गिरफ्तारी से हरलाखी में शराब माफियाओं की कमर टूट गयी है ! इससे शराब कारोबार पर लगाम लगेगा ! थानाध्यक्ष ने कहा शराब कारोबारी को रविवार की रात गुप्त सुचना के आधार पर उसके घर से गिरफ्तार किया गया है जिसे भेज दिया गया है.

Comments

Popular posts from this blog

लव सेक्स और धोखा, भाजपा विधायक के भाई पर आरोप

कबड्डी टूर्नामेन्ट का होगा आयोजन :खेल

मजनू मुक्त समाज बनाने में जुटा है हरलाखी विधानसभा : सामाजिक