कम्पनी कमांडर ने खुदखुशी का किया प्रयास
रंजीत मिश्रा :हरलाखी
52वीं वाहिनी सशत्र सीमा बल अररिया जिला के कंपनी कमांडर सी.के.दास ने आत्महत्या का प्रयास किया है .सी के दास ने अपने सर्विस गन से अपने आप को गोली मार लिया है फिलहाल उनका स्थिति नाजुक बना हुआ है.वर्तमान मे उनका इलाज अररिया के निजी क्लिनिक मे चल रहा है जहाँ उनका स्थिति नाजुक बना हुआ है .घटना के कारणों का फिलहाल पता नहीँ चल पाया है वैसे अभी तक इस मामले मे किसी अधिकारी का आधिकारिक बयान भी सामने नहीँ आया है .घटना 08:30 बजे के करीब का बताया जा रहा है .
Comments
Post a Comment