पानी के तेज बहाव में बहने से महिला की मौत


लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के कारण जिले का अधिकांश क्षेत्र जलमग्न हो चुका हूं. वही पानी के तेज बहाव में डुबने से सुनीता देवी (45) की खबर सामने आयी है. मामला बाबुबरही थाना क्षेत्र के नवटोल गांव का है. जहां पुरा गांव जलमग्न हो चुका है एवं सड़क पर चार से पांच फिट तक पानी का बहाव है. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक महिला पानी के तेज बहाव से होकर सड़क गुजरने का प्रयास कर रही थी, लेकिन बहाव तेज होने के कारण सड़क पार नही कर पायी और पानी के साथ बह गयी. फिलहाल एसडीआरएफ की टीम अभी दो घंटा गुजरने के बाद व खबर लिखे जाने तक नही पंहुच सकी है. मधुबनी जिला पदाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने बताया है कि चुकी एसडीआरएफ की टीम झंझारपुर क्षेत्र में है. इसी कारण पंहुचने में वक्त लग रहा है. वैसे एसडीआरएफ की टिम रवाना हो चुकी है. बाबुबरही सीओ को आदेश दिया गया है की स्थानीय स्तर पर शव को निकलवाने की व्यवस्था करें. यदि शव दिखाई दे रहा तो नाव के उपयोग कर शव को लाया जा सकता है.

मधुबनी मीडिया की खबरों के लिए पेज Like करें.


यहां सवाल बड़ा है की बाढ़ पूर्व की तैयारी इतनी सारी बैठक इतने पदाधिकारी क्या मानवता की इसी तस्वीर को देखने के लिये है. दो घंटे से महिला का शव एक पेड़ मे फंसा हुआ है मानवता सरकारी व्यवस्था की ओर टकटकी लगाये उसे देख रहा है. 

Post a Comment

0 Comments