बेनिपट्टि अनुमंडल पर जल का कहर हर तरफ जल प्रलय


न्यूज़ डेस्क 
पिछले दिनो मध्य भारत में उठी चक्रवात ने बिहार के मिथिलांचल क्षेत्र में भारी तबाही मचाई है । मधुबनी का बेनिपट्टी अनुमंडल का इतिहास वैसे भी बाढ़ के मामले में काफी खराब रहा है ।इस बार भी जल प्रलय का   सबसे बड़ा नजारा मधुबनी के बेनीपट्टी अनुमंडल में नजर आ रहा है ! हजारो परिवार सड़क के किनारे विस्थापित हो कर रह रहे हैं । छोटे छोटे बच्चे का आशियाना खाट चौकी टेम्पो में सिमट कर रह गया है ! सड़क रसोईघर बन गया है और तेज वाहनों के गुजरने वाले रास्ते पर जीना मज़बूरी बन गयी है ! हर पल किसी दुर्घटना होने की आशंका बनी रहती है। यह  क्षेत्र  सामाजवाद का उदाहरण बन गया है , जहाँ गाँव के अमीर गरीब सभी एक ही धरातल पर नज़र आ रहे है । चारों तरफ़ सिर्फ  पानी ही पानी नजर आ रही है ! सरकारी व्यवस्था तो जरूर है पर इतने बड़े बाढ़ प्रभावित लोगों के लिए नाकाफी है ! नुकसान का यह हाल है कि कई कच्चे मकान इस बाढ़ में विलीन हो गये हैं और पक्के मकानों के सिर्फ छत ही नज़र आ रहे हैं । अनुमंडल के मधवापुर प्रखंड का संपर्क जिला से टूट गया है । पुरे अनुमंडल में तकरीबन दो दर्जन से अधिक गांव पूरी तरह से पानी में समाहित हो चुके है।  बाढ़ की इस भयावहता को देखते हुए जिला में NDRF की टीम पहुंच चुकी है और राहत कार्य में जुटी हुई है । गनीमत यह है कि  इंद्र देव की कृपा से अभी वर्षा थमी हुई है ।बाढ़ की विभीषिका बाढ़ के ख़त्म होने के बाद भी बनी रहती है और बाढ़ से पैदा होने वाली गंदगी किस्म किस्म की बीमारियों को जन्म देती है । इसलिये अब इस समस्या से जूझने के लिये स्वास्थ्य विभाग को सजग रहना पड़ेगा ।

Post a Comment

0 Comments