किराना व्यवसायी पर कातिलाना हमला चार लाख की लुट :क्राइम


बसोपट्टि थाना क्षेत्र के कटैया गांव में किराना दुकान व्यवसायी को गोली मार कर चार लाख रुपया की लुटपाट का मामला प्रकाश मे आया है . अपराधियों के गोलीबारी में तीन व्यवसायी को गोली लगने की सूचना है जिनका स्थिति काफी नाजुक है। सभी घायल व्यक्ति को बेहतर इलाज के लिये dmch रेफर कर दिया गया है .घयाल व्यापारी का नाम जीवन साह, मनोज साह एवं एक अन्य शामिल है।जख्मी के परिजनों ने बताया कि रविवार की रात्रि 9 बजे अचानक गोलीबारी से तीन लोगों की हालत काफी गंभीर है।बताया जा रहा है की अपराधी जीवन साह के दुकान पर कूछ बाइक सवार चावल की भाव समझने आया और अचानक उनलोगों के द्वारा अंधाधुंध गोली चलाया जाने लगा . घटना की खबर फैलते ही आनन फानन में ग्रामीणों ने सभी जख्मी लोगो को स्थानीय पीएचसी लेकर आये लेकिन स्थिति को गम्भीरता को देखते हुए सभी को dmch रेफर कर दिया गया है जहाँ उनका हालत चिंताजनक बना हुआ है . बसोपट्टि थाना प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि अपराधियों की पहचान कर ली गई है.वे करीब 10 की संख्या में आये हुए थे .अपराधियो ने रिवॉल्वर से फायरिंग किया.

Comments

Popular posts from this blog

लव सेक्स और धोखा, भाजपा विधायक के भाई पर आरोप

कबड्डी टूर्नामेन्ट का होगा आयोजन :खेल

मजनू मुक्त समाज बनाने में जुटा है हरलाखी विधानसभा : सामाजिक